Share This News!
काशीपुर 6 जुलाई 2021। बेटियाँ सभी की सांझी होती हैं। गरीबी उनके सुखद जीवन की राह में प्रगति के कदम न रोक दे इस बात को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई ने मोनालिसा ब्युटी पार्लर के साथ मिलकर शहर की गरीब लड़कियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत की है। एक वर्ष के इस प्रशिक्षण के पूरा करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे।
बाजपुर रोड स्थित मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुषमा चिकारा ने इस बारे में बताया कि वह गरीब युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबन की दिशा में आगे बढाने का निश्चय कर इस निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विगत 35 वर्ष से वह ब्यूटी पार्लर संचालित कर रही हैं। उन्होंने देखा कि धनाभाव के चलते लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त कर पाने से वंचित रह जाती हैं। ऐसे में उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इस कार्य में पार्टी में शामिल होकर उसका सहयोग लिया। प्रतिदिन सुबह 11 से 1 बजे तक वह अपने मोनालिसा ब्युटी पार्लर में गरीब लड़कियों को निशुल्क एक वर्ष का प्रशिक्षण दे रही हैं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी दीपक बाली उनकी पत्नी व समाज सेवी उर्वशी बाली ने कहा कि जब उन्हें यह पता चला कि सुषमा चिकारा द्वारा गरीब लड़कियों के प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है तो वह अपनी ओर से इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आएं हैं। श्रीमती उर्वशी बाली ने कहा कि बेटियों को स्वावलंबन की ओर प्रेरित कर हम वास्तविक रूप से समाज में एक नया उदाहरण पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे कार्य के लिए आगे आना चाहिए ताकि हमारी बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें एवं उनका भाभी जीवन सुखद व उन्नतिमय् हो।
इस अवसर पर सुषमा चिकारा ,उर्वशी बाली अनीता शर्मा, एडवोकेट नीलू रानी, बीना खरबंदा विमला अरोरा गीता पांडे कोमल सविता शर्मा कुलवंत कौर राधा चौहान पूनम आदि मौजूद रहीं।