November 24, 2024
wp-1625542595039.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 6 जुलाई 2021: अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा काशीपुर द्वारा आज शगुन गार्डन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में महासभा के पदाधिकारी एवं अखिल ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम मैं नये ऊर्जावान पदाधिकारियों को नामित करने पर अधिक जोर दिया गया साथ ही महासभा द्वारा सितंबर माह में हरिद्वार में होने बाले सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई इस दौरान प्रदेश के नए महामंत्री पं.उमेश जोशी एडवोकेट एवं प्रदेश के नए उपाध्यक्ष पं. विवेक वशिष्ठ का हार्दिक अभिनंदन किया गया इसके अतिरिक्त काशीपुर इकाई के संरक्षक पं.सुरेश शर्मा के लायंस क्लब के अध्यक्ष बनने पर स्वागत और सम्मानित किया गया और पं. प्रीति शर्मा एडवोकेट को महिला विंग का कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट जी ने की एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव एवं कार्य प्रभारी पं. आर सी त्रिपाठी ने किया
सचिव पं. आरसी त्रिपाठी एवं एडमिन पंडित मनोज डोबरियाल के प्रश्न ब्राह्मण महासभा के ग्रुप में कुछ लोग कई बार अनुरोध के बावजूद भी राजनीतिक पोस्ट डाल रहे हैं उसके उत्तर में प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित हेम भट्ट जी ने कहा कि पहले तो उन सदस्यों को किसी भी राजनीतिक पोस्ट को न डालने के लिए मैसेज एवं व्यक्तिगत फोन द्वारा आग्रह किया जाए और यदि इसके बाद भी वह सदस्य राजनीतिक पोस्ट डालना जारी रखते हैं तो उनको ग्रुप से रिमूव कर दिया जाए क्योंकि यह संगठन गैर राजनीतिक है और यह इसकी मर्यादा के विपरीत है उक्त सुझाव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया


प्रदेश अध्यक्ष पं विशाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण शक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों को लगन व समर्पण के साथ काम करना होगा और सभी जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष को निर्देश दिया निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नई ऊर्जावान पदाधिकारियों को नामित किया जाए


उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम भट्ट उधम सिंह नगर जिले के मुख्य सलाहकार पंडित सुरेश जोशी काशीपुर इकाई के संरक्षक पंडित संजय चतुर्वेदी संरक्षक पंडित अरविंद शर्मा एडमिन पंडित मनोज डोबरियाल उपाध्यक्ष महिला विंग पंडित प्रभा तिवारी सचिव पंडित मोहनचंद पपने पंडित प्रभाकर जोशी पंडित संजय शर्मा महासचिव जसपुर इकाई पंडित यशपाल शर्मा सचिव जसपुर इकाई आदि पदाधिकारी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यगण उपस्थित थे अंत में महानगर अध्यक्ष पं शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट ने महासभा की मजबूती के आह्वान के साथ बैठक में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page