Share This News!
काशीपुर 5 जुलाई 2021 ।आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के नेतृत्व में सैकड़ों आपकार्यकर्ता आज यहां किला बाजार में एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से होते हुए जुलूस की शक्ल में नगर निगम पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी / मुख्य नगर आयुक्त आकांक्षा वर्मा के न मिलने पर सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा
मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में टचिंग ग्राउंड की आड़ में मेयर साहिबा द्वारा करीब 50करोड रूपये के खनन के खेल की तत्काल एस आई टी जांच कराए जाने की मांग की। आप नेता दीपक बाली ने कहा कि उनके द्वारा इस मुद्दे को उठाए हुए 20 दिन हो गए मगर आज तक प्रदेश सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच शुरू नहीं की जिस कारण मजबूर होकर आज उन्हें प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देना पड़ा। जुलूस जैसे ही मेयर ऊषाचौधरी के घर के सामने पहुंचा तो आप नेता दीपक वाली सड़क पर बैठ गए और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
नगर निगम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के बाद आप नेता दीपक बाली ने कहा कि एसआई टी जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।उन्होंने आरोप लगाया कि टँचिंग ग्राउंड की आड़ में मेयर साहिबा के खनन के खेल का मुद्दा उठाने पर इस खेल में शामिल चंद लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर मेरे विरुद्ध लगातार अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है ।धमकियां दी जा रही हैं जिससे की मैं डर कर चुप बैठ जाऊं लेकिन ऐसा होगा नहीं। मैं तब तक चुप नहीं बैठूंगा जब तक इस खेल का पर्दाफाश नहीं होगा । एसआई टी जांच होगी तो सब पता चल जाएगा और जरूरत पड़ने पर जांच अधिकारियों को सारे सबूत भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे । श्री बाली ने आरोप लगाया कि शहर के दो संभ्रांत गुंडों के द्वारा उनके विरुद्ध सारा षड्यंत्र रचा गया है ताकि मेरी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो । इनमें से एक गुंडा पोस्ट ऑफिस रोड पर रहता है ।
श्री बाली ने कहा कि मेयर साहिबा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहती हैं कि मेरे 17 वर्षों के राजनीतिक जीवन में किसी ने मेरे ऊपर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने सही कहा क्योंकि उस समय विपक्ष कमजोर था लेकिन आज आम आदमी पार्टी विपक्ष के रूप में मजबूती के साथ खड़ी है इसलिए हमने उन पर खनन का खेल खेलने पर सीधा आरोप लगाने की हिम्मत दिखाई है ।
दीपक बाली ने कहा कि मेयर साहिबा ने मेरे द्वारा आरोप लगाते ही जनता को भ्रमित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की मगर मेरे सवालों का जवाब देने से बचती नजर आयी। मेरे आरोपों का उन्होंने जवाब ही नहीं दिया और उल्टे मुझे धमकाने का प्रयास किया ।एक दिन पहले अखबार में उनका बयान आता है कि एक आदमी कूडे के लिए जमीन देने आया था हमने मना कर दिया। दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहती हैं कि हमें 2 साल पहले जमीन की जरूरत थी तो हमने बोर्ड से प्रस्ताव पास कराया था लेकिन अब जरूरत नहीं ।जरूरत नहीं है तो मेयर साहिबा जवाब दो कि आप के बोर्ड द्वारा पास किए गए प्रस्ताव की फाइल अभी भी क्यों दौड़ रही है ?उसे रद्द क्यों नहीं कराया गया ?जवाब दो कि वे कौन लोग हैं जो उस फाइल को आज भी चला रहे हैं? पिछले माह जून में ही आपके बोर्ड द्वारा पारित किए गए उसी प्रस्ताव पर प्रदेश के
भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई उद्योग निदेशालय के निर्देशन में उक्त जमीन का सर्वे कर रिपोर्ट दी गई है कि नगर निगम काशीपुर द्वारा ली जा रही इस जमीन में 10 मीटर गहराई तक 3लांख68 हजार छःसौ चालीस घन मीटर आरबीएम मौजूद है जिसकी कीमत कम से कम दरों पर भी लगभग 50 करोड़ रुपए है । यह पैसा किन-किन लोगों में बँटता ?मेयर साहिबा जवाब दो कि वे कौनसे चेहरे हैं जो टचिंग ग्राउंड की आड़ में पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे हैं ? जांच का विषय है कि ग्राम महादेव नगर के जिस व्यक्ति ने खनन के लिए आवेदन कर रखा है वह जमीन उसी की है या फिर किसी और की ? असली मालिक कौन है एसआईटी जांच में सब क्लियर हो जाएगा ।श्रीबाली ने कहा कि उन्होंने इस पूरे गोरखधंधे को काशीपुर की भोली-भाली जनता के सामने लाने का बीड़ा उठाया है और तब तक चुप नहीं बैठूगा जब तक जनता इस खेल में शामिल लोगों के चेहरे बेनकाब होते नहीं देख लेती ।मुझे चाहे कितना भी डराया जाए मगर मैं डरने वाला नहीं क्योंकि काशीपुर की जनता को पता चलना चाहिए कि वह अब तक जिन्हें ईमानदार समझकर शहर का रखवाला बनाती चलीआ रही है उनके हाथ कूड़े और खनन के खेल में सने हुए हैं ।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष कक्कड़ प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा किसान नेता प्रताप विर्क महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोकर नगर उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट आरिफ हुसैन आयुष मेहरोत्रा आरेंद्र वर्मा लकी माहेश्वरी अमित सक्सेना अमित रस्तोगी एडवोकेट डॉ विजय शर्मा विनोद नेगी आकाश मोहन दीक्षित गौरव पाल अजयवीर रजनी पाल जसपाल सिंह टिल्लू अमन वाली पूर्व सभासद प्रकाश राणा अजय शर्मा शहजाद राय मुमताज मंसूरी संजीव शर्मा मनजीत सिंह आनंद कुमार पाल कमल कांत सुशील सक्सेना मंगल सिंह सोहेल अब्बास युवा विधानसभा अध्यक्ष हर्ष बाली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।