November 24, 2024
tirath_singh_rawat_0-1024x768.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

उत्तराखंड 3 जुलाई 2021: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत  ने शुक्रवार देर शाम गवर्नर बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार के 5 साल पूरे होने से पहले दो सीएम इस्तीफा दे चुके हैं. विधान सभा चुनाव 2017 जीतने के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था. वह करीब 4 साल तक उत्तराखंड के सीएम रहे. वहीं तीरथ सिंह रावत करीब 4 महीने तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे.

बीजेपी विधायक दल की बैठक 

बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक  आज (शनिवार को) दोपहर 3 बजे होनी है.

सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए पार्टी की तरफ से सूचना दे दी गई है.बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड की कमान इस बार किसी अनुभवी चेहरे को सौंपी जाएगी. इस बार भी बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड को सरप्राइज दे सकता है.

नए सीएम के नाम पर चर्चा शुरू

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद राज्य के नए सीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page