Share This News!
काशीपुर 2 जुलाई 2021 ।उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे घोर अन्याय के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन किया और मांग की कि जिन आंदोलनकारियों की बदौलत आज उत्तराखंड अपने अस्तित्व में है उनआंदोलनकारियों के हितों की रक्षा की जाए और कानून बनाकर उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण व अन्य सुविधाएं दी जाए ।
आज यहां काशीपुर में भी नगर निगम प्रांगण में स्थित कारगिल शहीद पार्क में आप कार्यकर्ता एकत्र हुए और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली एवं जिलाध्यक्ष मुकेश चावला के निर्देशन एवं प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
आप प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि जिन आंदोलनकारियों ने दिन-रात संघर्ष करके अनेक यातनाएं झेली आज उन्हीं राज्य आंदोलनकारियों के साथ बेगानों जैसा व्यवहार हो रहा है भला जो सरकार प्रदेश के आंदोलनकारियों तक को न्याय एवं उनके हितों की रक्षा नहीं कर सकती वह भाजपा सरकार उत्तराखंड का क्या भला कर पाएंगी? महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों का बलिदान अविस्मरणीय रहा है। लेकिन भाजपा ने आंदोलनकारियों के अधिकारों पर लगातार चोट की है। आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में दिये जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था, भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय नेमार्च 2018 में उस आरक्षण को निरस्त कर दिया। उत्तराखंड सरकार को चाहिए था कि वह राज्य आंदोलनकारियों के हितों की रक्षा करने हेतु विधानसभा में कानून बनाती लेकिन सरकार ने ऐसा न करके आंदोलनकारियों के हकोपर बड़ी चोट की है। दूसरी तरफ चोर दरवाजों से अपनों को लगातार नौकरी दी जा रही है।
आप महानगर अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड
आंदोलनकारियों के हको के साथ जो छलावा भाजपा ने किया है, आम आदमी पार्टी उसका पुरजोर विरोध करती है और विश्वास दिलाती है कि उत्तराखंड की जनता ने यदि आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी तोउत्तराखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देते हुए उनके अधिकारों की पूरी रक्षा की जाएगी ।आज के धरना प्रदर्शन में 2 मिनट का मौन धारण कर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।आज के धरना प्रदर्शन में पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा अमन बाली डॉ विजय शर्मा आसिम हुसैन आयुष मेहरोत्रा गौरव पाल विनोद नेगी साधु सिंह एडवोकेट आकाश मोहन दीक्षित लक्की माहेश्वरी अरेंद्र वर्मा सहित अनेक आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।