Share This News!
उत्तराखंड 2 जुलाई 2021:हर साल सावन के महीने में कावड़ यात्रा होती है पर इस साल यह यात्रा रद्द कर दी गयी है | शहरी विकास विभाग ने कावड़ यात्रा पर रोक लगाने के आदेश दे दिए है | कोरोना के दूसरी लहर की शुरुआत में हरिद्वार के कुम्भ मामले को देखकर इस साल सरकार ज्यादा ऐतिहात बरत रही है | दरअसल कुम्भ की तरह ही कावड़ यात्रा मै भी देश भर से कावड़िया गंगा जल लेने आते है और उस गंगा जल को अपने अपने शहर ले जाकर शिवरात्रि पर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।
हर साल कांवड़ यात्रा में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लाखों शिव भक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार आते थे|
पिछले साल प्रदेश में कोरोना का पहले मामला 15 मार्च को आया था | कोरोना की तीसरी लहर और इसके डेल्टा प्लस के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार ने इस बार कावड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है | मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने इसके आदेश कर दिए। शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की | पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का सरकार की ओर से निर्णय हो चुका है। अभी विभाग की ओर से इसका आदेश आना बचा है |