November 24, 2024
IMG-20210630-WA0078.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 30 जून 2021:आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ट्रेंचिंग ग्राउंड मामले को लेकर एक बार फिर मैदान में उतर आए हैं उन्होंने आज उप जिलाधिकारी एव् नगर निगम की मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती आकांक्षा वर्मा को जन समस्याओं से संबंधित एक पत्र देकर मांग की है कि नगर निगम दूसरे टचिंग ग्राउंड के लिए जमीन खरीदने के बजाय उस करोड़ों रुपए का उपयोग उन ज्वलंत समस्याओं के समाधान पर खर्च करें जिन समस्याओं से जनता आज बुरी तरह जूझ रही है ।

आप नेता दीपक बाली ने उप जिलाधिकारी व नगर निगम की मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती आकांक्षा वर्मा से आज एक शिष्टाचार भेंट की और नगर व क्षेत्र के विकास में उन्हें पूरे रचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया । श्री बाली ने नगर की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें एक पत्र भी दिया । पत्र में श्री बाली ने कहा है कि जब नगर निगम के पास पहले से ही मानपुर क्षेत्र में कई एकड़ का टँचिग ग्राउंड मौजूद है तो फिर ग्राम कचनाल गाजी क्षेत्र में दूसरा टचिंग ग्राउंड खरीदने का बोर्ड का प्रस्ताव क्यों चल रहा है ?बेहतर होगा कि निगम नया ट्रेंचिंग ग्राउंड खरीदने के बजाय पहले से मौजूद टँचिंग ग्राउंड को खुदाई करके व्यवस्थित करें और
नए टँचिग ग्राउंड के लिए खरीदी जाने वाली जमीन पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए की धनराशि को जनता की उन ज्वलंत समस्याओं पर खर्च किया जाए जिन समस्याओं से जनता आज बुरी तरह जूझ रही है ।श्री बाली ने महानगर आयुक्त को अवगत कराया कि हर वर्ष शहर में वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव होता है जिससे दुकानों और मकानों में कई -कई फुट ऊंचाई तक पानी भरने से हर वर्ष आम जनता व दुकानदारों को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है ।दो दो बार लॉकडाउन झेलने से जनता व दुकानदारों का बुरा हाल है ।यदि इस बार भी जलभराव से नुकसान हुआ तो जनता व दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे ।बरसाते सिर पर हैं अतः इस समस्या का समय रहते निदान किया जाए । पूरे नगर निगम क्षेत्र में चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र सभी जगह सड़कों का बुरा हाल है । ग्रामीण क्षेत्र में तो आलम यह है किअनेक जगह सड़के ही नहीं है ।वर्षा ऋतु में लोग फिसल कर गिरते हैं और कमर तक आ रहे पानी से होकर गुजरते हैं । स्कूल आने जाने वाले बच्चों के साथ साथ महिलाओं का तो इन सड़कों से गुजरना ही बहुत बड़ी टेढ़ी खीर है । मगर करें क्या वह बेचारे मजबूर है ।इक्का-दुक्का सड़के बनाई भी गई हैं तो वें आधी अधूरी पड़ी है । एक ही सड़क को दो भागों में बनाया गया है और उन दोनों भागों के बीच में जगह खाली छोड़ दी गई है ।आखिर यह विकास कार्य कराने का कौन सा तरीका है ? अनेक गली मोहल्लों में पानी के निकास की व्यवस्था तक नहीं जिससे गलियों में पानी भरने से आए दिन लोगों में झगड़े होते हैं ।स्ट्रीट लाइटें नहीं है ।अतः जनहित में मेरा रचनात्मक अनुरोध है कि नए टँचिग ग्राउंड पर जनता के खून पसीने की कमाई से एकत्र हुए करोड़ों रुपए बर्बाद करने के बजाय नगर निगम इस धनराशि का सदुपयोग करते हुए उक्त समस्याओं का समाधान करे तो निसंदेह नगर व क्षेत्र की जनता को काफी राहत पहुंचेगी। आप नेता श्रीबाली ने बताया कि मुख्य नगर अधिकारी से उनकी मुलाकात काफी सार्थक और रचनात्मक रही है और मुख्य नगर अधिकारी महोदया ने उन्हें अवगत कराई गई जन समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page