Share This News!
काशीपुर 23 जून 2021 । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने माना कि पार्टी में कुछ लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन उसे समय आने पर बातचीत के जरिए सुलझा लिया जायेगा। वैसे मतभेद की बातें मीडिया द्वारा ज्यादा उछाली जाती हैं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज काशीपुर में भाजयुमो के द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचे थे। यहाँ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों से बेहतर काम कर रही है। कोविड काल में भाजपा सरकार और संगठन ने जो सेवा कार्य किये हैं वह अपने आप में सराहनीय है। पूर्व सीएम ने कहा कि कि आक्सीजन कमी या रक्तदान का अवसर हो हर जगह सरकार व संगठन ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है।
नेतृत्व परिवर्तन के मामले में में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कि मैं साढ़े चार साल तक काम करके थक गया था इसलिए नये और ऊर्जावान व्यक्ति को सीएम बनाया गया है। मौजूदा सीएम के कार्यकाल में दायित्व धारियों को हटाये जाने के संबध में उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मसला है।
उन्होंने पत्रकारों के पूछे गये सवालों का अलग अंदाज में जबाब दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाते रहे।
2022 का चुनाव भाजपा और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा अपने साढ़े चार साल के कामों के आधार पर चुनाव में जायेगी। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा उन पर हमले किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जबाब में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कि जो मुखिया होता है उसे ऐसे हमले झेलने ही पड़ते हैं।
कांग्रेस द्वारा राज्य में सीएम तीरथ सिंह रावत के चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट की बाबत पूछे गये एक सवाल के जबाब मांगा में पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग को अधिकार है कि वह चुनाव कभी भी करवा सकता है। जबकि कांग्रेस की संस्कृति ऐसी रही है कि वह सरकारो को गिराने में विश्वास रखती है।