Share This News!
काशीपुर 23 जून 2021।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उन्हें बदनाम करने की घोर साजिश का मामला गरमा गया है। दीपक बाली ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा जनहित में टचिंग ग्राउंड का मामला उठाए जाने से इस प्रकरण में शामिल पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे लोगों द्वारा मेरी प्रतिष्ठा को प्रभावित करने के लिए यह कुत्सित षड्यंत्र रचा गया है ।
बीती रात्रि इस मामले में आप नेता दीपक बाली ने पुलिस को तहरीर देकर मांग की है कि इस गंभीर षड्यंत्र का पर्दाफाश कर जल्द ही सच्चाई जनता के सामने लायी जाए क्योंकि जनता को पता चलना चाहिए कि घिनौना खेल खेलने वाले चेहरे आखिर कौन से हैं ?
दीपक बाली की प्रतिष्ठा खराब करने के मामले का गत दिवस पता चलते ही जैसे ही दीपक बाली ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले की जांच की मांग की तो तुरंत यह मामला पूरे शहर में सुर्खियों में आ गया क्योंकि आप नेता दीपक बाली ने राजनीति में आते ही कुछ ही महीनों में काशीपुर के दशकों से अवरूद्ध पड़े विकास के पहिए को आगे बढ़ाने हेतु काम की राजनीति का जो अध्याय शुरू किया है उसे देखते हुए काशीपुर क्षेत्र की जनता को स्पष्ट नजर आ रहा है और लोग चर्चाएं भी कर रहे हैं कि प्रदेश में यदि आम आदमी पार्टी की या फिर इस पार्टी के सहयोग से प्रदेश की सरकार बनी तो दीपक बाली को उसमें निसंदेह बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और उससे न सिर्फ काशीपुर के ठप पडे विकास का पहिया तेजी से दौडेगा बल्कि काशीपुर को पंडित नारायण दत्त तिवारी के जमाने जैसी राष्ट्रीय पहचान मिलेगी ।लोगों में चर्चाएं हैं कि लगता है विकास के नाम पर नगर की जनता को निराश करते चले आ रहे राजनीतिक लोगों को यह सब हजम नहीं हो रहा
दीपक बाली विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही जनता की नजर में विरोधी मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के सोचे समझे षड्यंत्र में भले ही लग गए हो। लेकिन लोगों का साफ कहना है इस षड्यंत्र में शामिल लोग न सिर्फ दीपक बाली के विरोधी हैं बल्कि काशीपुर के भी विरोधी हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि दीपक बाली के काम करने की राजनीति के आगे बढ़ने से काशीपुर भी आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अब जनता को ऐसे षड्यंत्रकारी लोगों से सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि विरोधी दीपक बाली का नहीं बल्कि काशीपुर और उसके विकास का बहुत बड़ा अहित करने की साजिश में जुटे हुए हैं।