Share This News!
काशीपुर 22 जून 2021: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात शख्स ने आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के फेसबुक आईडी से उनका फोटो चुराकर उनके नाम से फर्जी आईडी बनाई है. दीपक बाली ने मामले पर काशीपुर कोतवाली को तहरीर देकर जांच की मांग की है
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रोज उनकी फेसबुक आईडी से उनका फोटो चुराकर उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई. उसके बाद उस फेसबुक आईडी से अश्लील फोटो अलग-अलग नामों से अपलोड किए गए.
इसके अलावा विधानसभा काशीपुर नाम के एक ग्रुप में लिखा गया कि ‘सावधान रहें, सतर्क रहें, पता नहीं क्या साजिश है. इनकी वॉल पर जाएंगे तो देखेंगे कि सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी.’ दीपक बाली ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में नगर निगम काशीपुर के एक घोटाले के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी.
घोटाले को उजागर करने के लिए अधिकारियों से प्रार्थना की गई थी. उन्होंने आशंका जताई है कि उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया है. उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को खराब करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. पुलिस ने दीपक बाली की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.