November 23, 2024
wp-1624208236588.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर/ बाजपुर 20 जून 2021: रविवार को कबीना मंत्री बाजपुर विधानसभा ग्रामीण क्षेत्रों में   पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना महामारी से प्रभावित  जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया

ग्रामीणों को राशन किट का वितरण करते हुए माननीय मंत्री यशपाल आर्य इस दौरान उनके साथ ग्राम प्रधान हरमन सिंह दभौरा मुकंदपुर टांडा अजीतपुर परमानंदपुर और स्थानीय प्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से पिछले काफी समय से लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में गरीब परेशान है और उसके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है जिसके चलते  काबीना मंत्री यशपाल आर्य बाजपुर विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम हरी नगर  ब्रह्म नगर महादेव नगर मेहताब बन जुड़का प्रतापपुर अलग-अलग गांव में पहुंच कर  जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया

बता दे यहां बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव के ग्रामीणों को लगभग 1000 राशन किटों का वितरण किया गया इस दौरान उन्होंने कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है बल्कि यह कम हुई है इस बीमारी बचने के लिए शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें। राशन किट वितरण के दौरान अलग-अलग ग्राम के जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान हरमन सिंह दभौरा मुकंदपुर टांडा अजीतपुर परमानंदपुर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page