Share This News!
काशीपुर 20 जून 2021 पूर्व में विधायक प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट ने कहा है कि काशीपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि प्री-मानसून की दो दिनी बारिश ने नगर निगम के ड्रैनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। प्री-मानसून में हालात ये रहे तो फिर मानसून के दौरान स्थिति कैसी रहेगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बरसात के दौरान जलभराव होने से व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। मुख्य बाजार व रतन रोड समेत तमाम निचले इलाके जलभराव की चपेट में आ जाते हैं और यहां के वाशिंदों को तमाम तरह की दिक्कतें पेश आती हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि इस प्रमुख ज्वलंत समस्या के निस्तारण के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए। श्री जोशी ने नगर निगम प्रशासन से एक बार फिर आग्रह किया है कि वह मानसून से पूर्व इस समस्या के निस्तारण के प्रयास करे। मसलन, लक्ष्मीपुर माइनर व गैबिया नाले की कारगर ढंग से सफाई कराने के साथ ही अन्य नाले-नालियों की भी समुचित तरीके से सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।