Share This News!
काशीपुर 19 जून 2021: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद अशोचनीय बयान देने वाले श्री तीरथ सिंह रावत की सरकार भी रोजगार, महंगाई, बिजली, पानी और विकास के मुद्दे पर विफल साबित हुई है। तीरथ सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल में सिर्फ छलावा किया और कुछ नहीं। प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा कि 10 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार को हटाकर भाजपा ने तीरथ रावत को नया मुख्यमंत्री बनाया लेकिन महंगाई, बिजली, पानी, विकास के मुद्दे पर सरकार विफल साबित हुई , कोरोना काल में संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज देने में विफल रही, हरिद्वार में बड़े स्तर पर कोविड जांच फर्जीवाड़ा किया गया। इन्होंने मुख्यमंत्री पद संभालते ही देवस्थानम प्रबंधक बोर्ड और
100 दिन के कार्यकाल में तीरथ सरकार विफल साबित हुई : अरुण चौहान
गैरसैंण कमिश्नरी पर पुनर्विचार करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक सरकार फैसला नहीं ले पायी। कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा हर बार 5 वर्ष में दो मुख्यमंत्री देने वाली भाजपा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि महंगाई, रोजगार, बिजली, पानी ,स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ ना होने के बावजूद भाजपाई खामोश है ? जवाब देने को तैयार नहीं। इन मुद्दों पर कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। जनता की हक हुकुब के लिए कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार का तख्ता पलटने का जनता का पूरा सहयोग समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है।