Share This News!
खटीमा 18 जून 2021: तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खटीमा क्षेत्र में प्रदर्शन कर सरकार पर जमकर हल्ला बोला इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महारानी होटल से मेन चौराहे तथा मेन मार्केट होते हुए वापस आम आदमी पार्टी कार्यालय तक रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
तीरथ सरकार विकास के मुद्दे पर विफल साबित हुई
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज राज्य सरकार की नाकामी को लेकर 70 विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन कर 100 दिनों की नाकामी को पूरे प्रदेश में जनता तक पहुंचा रही है। उन्होंने तीरथ सरकार के 100 दिनों को छलावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीरथ सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री बनाया गया था।लेकिन आज तीरथ सरकार के कार्यकाल में विकास के मुद्दों पर राज्य और भी पीछे चला गया।
तीरथ सरकार रोजगार, महंगाई, बिजली, पानी और विकास के मुद्दे पर विफल साबित हुई है। कोरोना काल में संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज देने में सरकार फेल साबित हुई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड के लोगों का समर्थन आप को मिल रहा है, उससे साफ है कि राज्य की जनता भाजपा-कांग्रेस दोनों से त्रस्त है। इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव शादाब कमाल ,जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह, अमन अरोरा, शंकर सिंह ,अनीस अहमद, मोहम्मद आबिद, समेत तमाम आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।