Share This News!
उत्तराखंड 18 जून 2021: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आज 100 दिन पूरे हो चुके हैं जिसके बाद आज मीडिया से रूबरू हुए और आज विकास पुस्तिका का विमोचन किया इस दौरान मुख्यमंत्री सिंह रावत ने केदार नाथ आपदा व कोविड में मृत हुए लोगो को मोन रख श्रधांजलि दी
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 100 दिन सरकार के पूरे हो चुके हैं कोविड में 2 महीने हमने संघर्ष किया है कई योजनाओं के निर्णय लिए गए कोरोना पोसिटिव होने के बावजूद भी कई निर्णय लिए साथ ही वर्चुअल के माध्यम से चौपाल के माध्यम से जनता से जुड़ा अधिकारियों को निर्देश दिए और समस्याओं का समाधान भी किया गया हमारे सामने कुम्भ भी विषय था और विकास प्राधिकरण के भी विषय था जिसकी ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरत नही थी उसको समापत किया गया ओर जहा हमें विकास करना था उसकी ओर हम बढ़ रहे थे लेकिन कोरोना से सभी लोग जूझ रहे थे किसी ने कल्पना नही की थी कि दूसरी वय केसी आएगी लेकिन हमने उसकी तैयारी की अस्पतालों में बेड़ो की संख्या को 10 गुना किया गया ऑक्सीजन प्लांट भी बढ़ाये गए ब्लॉक स्तर तक भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए साथ साथ भारत सरकार ने डीआरडीओ के माध्यम से 14 दिन 500 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया गया हल्द्वानी में भी हॉस्पिटल तैयार किया गया आज हम लोग राहत महसूस कर रहे है तीसरी लहर के लिए भी हम सम्पूर्ण तैयारियों के साथ तैयार है
दिल्ली में तमाम मंत्रियो से मुलाकात हुई सभी लोगो से मुझे कुछ न कुछ मिला है सभी विभागों से मिला है प्रधानमंत्री जी ने मुझे आश्वस्त किया है कि उत्तराखंड के लिए कोई कमी नही है जल्द ही कुछ काम दिखेगे साथ ही हमारा प्रयास है की पर्यटन को उभारने का काम हमने किया है हम जनता के हित के लिये कार्य करेंगे देहरादून से विकास नगर व चारधाम को रेल से जोड़ने का काम 2024 तक किया जाएगा कुमाऊ में भी एम्स खोलने की बात की गई कोरोना के कारण तेजी से नही बढ़ पाए पूरे प्रदेश में 45 वर्ष वालो को 65 प्रतिशत वेक्सीन लग चुकी है
अन्य स्टेट से हमारे उत्तराखंड में डेढ़ गुना टेस्टिंग हो रही है
टेस्टिंग व वेक्सिनेशन का कार्य आगे बढ़ रहा है