November 24, 2024
IMG-20210215-WA0027.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 17 जून 2021। क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री एवं कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने भी कुंडेश्वरी के निकट ग्राम ढकिया कला में ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर एक बड़े घोटाले की आशंका जताते हुए इस मामले में मेयर उषा चौधरी को कटघरे में खड़ा करते हुए राज्य की भाजपा सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि जाँच में हीलाहवाली बरती गई तो इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगी।
कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि काशीपुर से 13 किलोमीटर दूर ग्राम ढकिया कलां में ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर खनन का खेल खेलने की साजिश चल रही है। बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को टचिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि करीब 50 करोड़ रुपए की खनन संबंधी इस पूरी साजिश का खुलासा कांग्रेस पार्टी अवश्य ही करेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से वे पूरी तरह वाकिफ हैं। ढकिया कलां में जिस जगह ट्रंचिंग ग्राउंड बनेगा उस जगह पर दस मीटर गहराई तक उप खनिज भरा है जिसका खनन करने हेतु ग्राम महादेव नगर के एक व्यक्ति ने आवेदन कर रखा है। इसी आवेदन के क्रम में प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई उद्योग निदेशालय के निर्देशन में उक्त जमीन का हाल ही में सर्वे कर रिपोर्ट दी गई है कि नगर निगम काशीपुर द्वारा ली जा रही इस जमीन में दस मीटर गहराई तक 3,68,640 घन मीटर आरबीएम मौजूद है । अति न्यूनतम दरों पर भी इस आरबीएम की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए है। इस धनराशि का क्या होगा? इसकी जांच होना जरूरी है। आरबीएम के खनन का आवेदन करने वाले व्यक्ति के बारे में भी बेहद बारीकी से जाँच कराए जाने की आवश्यकता है। पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने इस मामले में नगर निगम प्रशासन की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाया और कहा कि सुर्खियों में आने के बाद भी निगम प्रशासन व मेयर ऊषा चौधरी का इस मामले में कुछ भी न कह पाना एक बड़े घोटाले की आशंका को बढ़ा रहा है। यदि चुप्पी न टूटी तो जनता की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में जोरशोर से उठाएगी। कांग्रेस नेत्री ने राज्य की भाजपा सरकार से भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page