Share This News!
काशीपुर 16 जून 2021 ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने नगर निगम की मेयर उषा चौधरी पर सीधा आरोप लगाया है कि वें नगर की जनता के हित मे विकास कार्य करने के बजाए टचिंग ग्राउंड के नाम पर खनन में लिप्त हो पचास करोड़ रुपए के वारे न्यारे करने में लगी हुई है ।उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को अनुशासित पार्टी बताती है और उनकी उत्तराखंड की सरकार जीरो टोलरेंस का दावा करती है अतः में भाजपा और उसकी प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि इस प्रकरण की गंभीरतम जांच हो और टचिंग ग्राउंड की आड़ में खनन के खेल में लिप्त चेहरों को बेनकाब कर दंडित किया जाए । अगर ऐसा नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी इस प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश मैं आंदोलन छेड़ देगी।
उन्होंने प्रश्न किया कि बाली ने कहा कि मानपुर क्षेत्र में निगम का जो टचिंग ग्राउंड है क्या वह भर चुका है ?भर चुका है तो उसकी भी खुदाई की जा सकती थी मगर वहां खुदाई क्यों हो क्योंकि वहां खनन सामग्री नहीं। क्या काशीपुर के आसपास कोईजगह नहीं मिली जो बाजपुर विधान सभा के 13 किलोमीटर दूर कुंडेश्वरी क्षेत्र में टचिंग ग्राउंड के लिए जाना पड़ा । जाना इसलिए पड़ा क्योंकि वहां टंचिंग ग्राउंड बनाने के नाम पर खनन का खेल खेलने का षड्यंत्र जो चल रहा है।
2019 से खेले जा रहे इस खेल का पर्दाफाश काशीपुर से प्रकाशित एक अखबार के द्वारा हुआ है । दीपक बाली ने अखबार के संपादक का इस साहसिक कदम के लिए आभार जताया ।उन्होंने कहा कि जिस गांव में टंचिंग ग्राउंड बनाने की तैयारी चल रही है वहां के ग्रामीण भयंकर बीमारियों की आशंका से भयभीत हैं और उन्होंने कहा कि गत दिवस बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को टचिंग ग्राउंड बनाए जाने के विरुद्ध ज्ञापन दिया है। श्री बाली ने कहा कि तेरह किलोमीटर दूर टचिंग ग्राउंड बनाने से नगर निगम के वाहनों पर तेल पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए की बर्बादी होगी ।यह पैसा काशीपुर की जनता की खून पसीने की वह कमाई है जो उसने नगर निगम को टेक्स के रुप मे दिया है ।यह पैसा नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों पर लगना चाहिए जो मेयर साहिबा के स्वार्थों की बलि चढ जाएगा। दीपक बाली ने कहा कि वें करीब 50 करोड रुपए के खनन के इस पूरे षड्यंत्र को काशीपुर की भोली-भाली जनता के सामने उजागर करके रहेंगे ताकि काशीपुर की भोली भाली जनता देख सके कि उसके चुने हुए जनप्रतिनिधि शहर का विकास करने के बजाय किस गोरखधंधे में लगे हुए हैं।
उन्होंने प्रश्न किया कि कुंडेश्वरी क्षेत्र में टचिंग ग्राउंड की जमीन खरीदने /किराए पर लेने अथवा सार्वजनिक हितमें किसी समाजसेवी द्वारा फ्री में दिए जाने पर क्या नगर निगम ने जन सूचनार्थ कोई विज्ञापन जारी किया?किया है तो कब किया ?उसे जनहित में सार्वजनिक किया जाना चाहिए । जनता को तो अब यह भी शक होने लगा है कि नए टचिंग ग्राउंड के लिए बोर्ड से प्रस्ताव पास भी कराया गया या नहीं ।कराया गया है तो उसे भी जगजाहिर किया जाना चाहिए । श्री बाली ने कहा कि नगर निगम को यदि किसी समाजसेवी ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में टचिंग ग्राउंड बनाने के लिए फ्री में साढे 10 एकड़ भूमि दी है तो मैं उस समाज सेवी का दिल से स्वागत करता हूं और घोषणा करता हूं कि मेयर साहिबा के साथ मिलकर उस जमीन पर टचिंग ग्राउंड बनाने के बजाय बच्चों के खेलने का मैदान बनाने में मदद करूंगा । पापा उन्होंने बताया कि ढकिया कला तहसील काशीपुर मैं जिस स्थान पर टचिंग ग्राउंड बनेगा उस जमीन मैं 10 मीटर गहराई तक उप खनिज भरा है जिसका खनन करने हेतु ग्राम महादेव नगर के एक व्यक्ति ने आवेदन कर रखा है ।इसी आवेदन के क्रम में प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई उद्योग निदेशालय के निर्देशन में उक्त जमीन का हाल ही में सर्वे कर रिपोर्ट दी गई है कि नगर निगम काशीपुर द्वारा ली जा रही इस जमीन में 10 मीटर गहराई तक 3लांख68 हजार छःसौ चालीस घन मीटर आरबीएम मौजूद है । कम से कम दरों पर भी देखा जाए तो इस आरबीएम की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए है ।।इस मोटी धनराशि में किस-किस का बंदरबांट होगा यह गंभीर जांच का विषय है ।सवाल है कि जिस व्यक्ति ने आरबीएम के खनन का आवेदन किया है वह कौन है ?और जमीन उसी की है या फिर दूसरे लोगों ने उसे अपनी जमीन पर खनन का आवेदन करने हेतु सहमति दी है ।वे लोग कौन हैं और काशीपुर नगर निगम की आड़ में करोड़पति बनने का यह गंभीर खेल खेल रहे हैं ।टचिंग ग्राउंड के लिए बंजर भूमि चाहिए जबकि ली जा रही जमीन हरी-भरी है । आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार से इस प्रकरण में गंभीर जांच की मांग करती है ताकि पता चल सके कि मेयर साहिबा के साथ मिलकर कौन लोग हैं जो टचिंग ग्राउंड की आड़ मे 50 करोड़ रुपए कमाने की खातिर काशीपुर शहर और नगर निगम की साख पर बट्टा लगाने पर तुले हुए है ,जिन्हें पैसे के सामने अपनी साख की तो चिंता है ही नहीं इस शहर की साख और विकास से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। श्री बाली ने नगर निगम मेयर साहिबा को खुली चुनौती दी है किउनके द्वारा लगाए गए आरोप यदि सत्य नहीं है तो वह लगाए गए आरोपों का स्पष्टीकरण दें और 2019 से चल रहे इस खेल के तथ्यों को जनता के सामने उजागर करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जिलाध्यक्ष मुकेश चावला महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक करण कश्यप अरुण कुमार मनी मुंजाल प्रतापविर्क साधु सिंह एडवोकेट प्रतीक अग्रवाल अमन बाली सहित आप पार्टी के अनेक लोग मौजूद थे