November 24, 2024
IMG-20210615-WA0019.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 15 जून 2021: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बाजपुर विधानसभा और काशीपुर के कुण्डेश्वरी क्षेत्र के लोगों को 8 करोड़ की सड़कों की सौगात दी है, काबीना मंत्री ने काशीपुर के कुणंडेश्वरी क्षेत्र में 8 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया, काबीना मंत्री ने क्षेत्र में लिंक मार्गों को शहरों तक जोड़ने के लिए इन सड़कों का निर्माण शुरू करवाया है,

स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान हरमन सिंह दभौरा मुकंदपुर टांडा अजीतपुर परमानंदपुर

बता दें कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य आज एकदिवसीय विधानसभा दौरे पर रहे। यशपाल आर्य ने काशीपुर के कुण्डेश्वरी पहुंचकर ग्राम शिवलालपुर डल्लु, गौरकुंज काॅलोनी, अनुष्का गार्डन, ग्राम ढकिया काशीपुर के जूनियर हाई स्कूल में में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राशन वितरित किया। कुंडेश्वरी के अनुष्का गार्डन में आयोजित वृहद कार्यक्रम में इस अवसर पर मंच से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण का समय है इससे बचना जरूरी है। अपने परिवार और अपने बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्फ़्यू लगा रखा है, सभी लोगों को इसका पालन करना चाहिए। कोरोना के संक्रमण की वजह से मैं आपके बीच में काफी आमय से नहीं आ पाया हूँ। उन्होंने कहा कि आज 7 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकास की गंगा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने सेंचुरी पेपर मिल के द्वारा गरीब परिवारों के लिए कोविड-19 महामारी में रोजगार विहीन लोगों के परिवारों के वितरण हेतु राशन किट के लिए आभार प्रकट किया।

इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश को शब्दों के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर राकेश लखेड़ा, अंबिक चौधरी, जितेंद्र, राहुल काम्बोज, भगत सिंह, डी के जोशी, आकाश काम्बोज, कदीर मलिक, मलकीत सिंह, निशा चौहान, पूनम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page