November 24, 2024
IMG_20201012_224441.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर । आज  आधुनिकीकृत विद्यालय के रूप में  जिले के पहले सरकारी  स्कूल  इंदिरा गांधी राजकीय प्राथमिक विद्यालय का सूबे के शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज्य मंत्री अरविंद पांडे  ने लोकार्पण किया इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद बलराज पासी भी मौजूद रहे  इस स्कूल का आधुनिकीकरण मेरी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत डी बाली ग्रुप ने किया है

काशीपुर के मोहल्ला गंज स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा गांधी स्कूल की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। समय के साथ-साथ यह स्कूल जर्जर हालत में पहुंच गया। इस दौरान राज्य सरकार की “मेरी सामाजिक जिम्मेदारी” योजना के अंतर्गत डी-बाली ग्रुप के प्रबंधक निदेशक दीपक बाली व कंपनी निदेशक उर्वशी बाली ने स्कूल की जर्जर हालत देखकर राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत उसके आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी ली। ग्रुप के प्रबंधक निदेशक बाली ने बताया लगभग छह माह की अवधि में स्कूल का आधुनिकीकरण किया गया है।

गीतिका जोशी (उपशिक्षा अधिकारी)

जिसमें कंप्यूटर कक्ष, जूम क्लास रूम, ऑन लाइन पढ़ाई कक्ष, मिड-डे मील भोजन के लिए लंच कक्ष, संगीत क्लास व आधुनिक शौचालय के साथ बच्चों के लिए मनमोहक विभिन्न रंगों का फर्नीचर व मिड-डे मील के बर्तन की व्यवस्था की गई। इसके अलावा स्कूल परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे, दो कंप्यूटर और कक्षाओं में एलईडी लगाई गयी है

-झलकियां-

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा  कि जिले के 1109 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 528 का कायाकलप किया जा रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी इन स्कूलों को कार्य अधर में अटक गया है।इस दौरान शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि जिले के 1109 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 528 का सीएसआर योजना के अंतर्गत उद्योग जगत द्वारा आधुनिकीकरण कराया जा रहा है। यह जिले का पहला स्कूल बन गया है। जहां बच्चों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को टाट-पट्टी से निजात मिलेगी, सरकारी स्कूल के बच्चे भी मैज-कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पद गेस्ट टीचरों से भरे जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रथम चरण में 3350 शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। जो शेष रह गयी है उसको शीघ्र भरने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा डीएलएड के शिक्षकों की भी तैनाती की प्रक्रिया जल्दी शुरु होगी।इस स्कूल में  70 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन एकमात्र शिक्षिका ही यहाँ कार्यरत हैं।  दीपक बाली ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मांग की थी। जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया जल्दी स्कूल में एक और शिक्षक तैनात किए जाएंगे। वहीं दीपक बाली ने कहा भविष्य में स्कूल के रखरखाव की जिम्मेदारी भी वह स्वयं उठाएंगे।
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, बीईओ आरएस नेगी, एबीईओ गीतिका जोशी, सुरुचि सक्सेना, सीआरसी समन्वयक सुरेश सिंह, रघुनाथ अरोरा, नमिता पंत, प्रभात साहनी, जतिन नरुला, बीबी भट्ट, सरोज ठाकुर संजय चतुर्वेदी मुकेश चावला विक्की सौदा नितिन गौतम अनूप अग्रवाल पंकज टंडन सुषमा प्रीति कौशिक जतिन नरूला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page