November 24, 2024
IMG-20210610-WA0073.jpg
रिपोर्ट फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 10 जून 2021: महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में मरीजों एवं रैन बसेरा में गुजर बसर कर रहे लोगों को फल एवं मास्क का वितरण किया गया‌। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए कांग्रेस सदैव तत्पर है। इस दौरान उन्होंने कहां कि कोरोना वायरस अभी खत्‍म नहीं हुआ है, और तीसरी लहर आने की संभावना है।  तीसरी लहर को लेकर हमें सतर्क रहना होगा हमें मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करना है इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का एक ही इलाज है वैक्सीनेशन सभी लोग कोविड- वैक्सीन जरूर लगवाएं

फल वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से देश एवं प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण घातक बीमारी से संघर्ष करते हुए अपने आप और दूसरों को भी बचाने में युद्ध स्तरीय जीवन से संघर्ष करते हुए वीर योद्धा की तरह लोगों में जीने की इच्छा को पनपने दिया है जो कि आज कोरोना संक्रमण घातक बीमारी का असर कम हुआ है

लेकिन अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रचंड रूप एवं लक्षणों से बचने के लिए लोगों को मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए फल वितरण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, चंद्रभूषण डोभाल ,डॉ रमेश कश्यप ,मुशर्रफ हुसैन ,सचिन नाडिग एडवोकेट, रोशनी बेगम, राशिद फारूकी, नितिन कौशिक डॉक्टर आरिफ हुसैन, विकल्प गुड़िया, मतलूब हुसैन व तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page