Share This News!
जसपुर: कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए क्षेत्रों में 45 से ऊपर सभी लोगो का टीकाकरण वैक्सीनेशन सेंटरों पर युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। इसे गति देने में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह कटिबद्ध है। निर्धारित समय पर टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। । साथ ही, वैक्सीनेशन की गति देने में स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक पहल कर रहा है,
जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है । वही विकासखंड जसपुर के ग्राम मिससरवाला के राजकीय उर्दू मीडियम प्राइमरी विद्यालय मैं टीकाकरण किया गया यहां आज 40 लोगों को टीका लगना तय था लेकिन मात्र 30 लोगों को ही टीका लगा जबकि इसी ग्राम मैं बीते दिन बुधवार को मात्र 6 लोगों लोगों ने ही कोविड वैक्सीन लगवाई थी
वही ग्राम प्रधान मिससरवाला मोहम्मद आसिफ ने बताया कि टीका अभियान के अंतर्गत लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्सुकता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है ग्राम प्रधान मोहम्मद आसिफ ने ग्रामीण स अपील की महामारी को से खत्म करने के लिए कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं और अपने परिवार अपने गांव को सुरक्षित करें इस दौरान ,स्वास्थ्य पदाधिकारी और पूर्व ग्राम प्रधान तस्लीम अहमद, अनीस अहमद, राह जान, आले हसन आदि मौजूद रहे