Share This News!
काशीपुर 9 जून 2021 । अर्बन कोआपरेटिव बैंक काशीपुर के चेयरमैन पद पर एक बार फिर मौजूदा चेयरमैन चौधरी प्रताप सिंह अपनी दावेदारी जता रहे हैं। यही नहीं उनके पक्ष में मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक पत्र भेजकर उन्हें पार्टी की ओर से समर्थित प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।
दरअसल काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक का चुनाव काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल इसके चेयरमैन पद पर नजरें गड़ाये रहते हैं। पिछले कुछ समय से इस पद पर भारतीय जनता पार्टी बाजी मारती रही है। निवर्तमान चेयरमैन चौधरी प्रताप सिंह इस बार फिर प्रबल रूप से दावेदार हैं।
उधर भाजपा प्रदेश नेता राम मेहरोत्रा इस चुनाव में सीधे अपनी दावेदारी तो नहीं जता रहे लेकिन उन्होंने कहा कि अर्बन बैंक की चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुने गये डेलीगेट जिन्हें डायरेक्टर बनायेंगे। उन्हीं में से चेयरमैन बनता है। वहीं राम मेहरोत्रा बोले कि अर्बन बैंक का चुनाव किसी दल के नाम पर नहीं लड़ा जाता और न ही पार्टी कोई प्रत्याशी घोषित करती है। ये तो एक स्वतंत्र चुनाव है। कोई भी लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। जिन बारह वार्ड में हम अपने प्रत्याशी लड़ायेंगे उनकी जीत सुनिश्चित है और चेयरमैन भी हमारे ही जीते प्रत्याशियों में से बनेगा। लोकतंत्र कायम रहेगा।
निवर्तमान चेयरमैन ने बताया कि अभी तक अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन के लिये वह एकमात्र दावेदार हैं कोई दूसरा उनके सामने नहीं आया है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी वही रहेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह चुनाव दलों के बीच नहीं होता लेकिन पार्टी का समर्थन हासिल करने के बाद कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल जाता है और जो लोग अर्बन बैंक की राजनीति नहीं करते वह भी इस चुनाव में इनवाल्व हो जाते हैं और चुनाव जीतने में आसानी हो जाती है।
तो वही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर मेयर से अपील करते हुए कहा कि जब मेयर साहिबा आप काशीपुर अर्बन बैंक के चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के लिए अपने सरकारी लेटरहेड पर प्रत्याशी की संस्तुति कर सकती हैं, तो काशीपुर की जनता पर पड़ रहे 2% दाखिल खारिज को समाप्त करने के लिए आप संस्तुति क्यों नहीं कर सकतीं?
उन्होंने कहा जबकि नगर पालिका के बोर्ड द्वारा लगाया गया दाखिल खारिज आप स्वयं नगर निगम बोर्ड में प्रस्ताव लाकर खारिज करा सकती हैं, परन्तु जैसा आप कहती हैं कि ये आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो आपके द्वारा 2% दाखिल खारिज की समाप्ति हेतु संस्तुति पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजना तो आपके अधिकार क्षेत्र में हैं