Share This News!
काशीपुर 8 जून 2021: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को छोटे व्यापारियों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जो काफी लंबे समय से आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार को कर्फ्यू के बारे में अच्छी तरह विचार करके कदम उठाने कि मांग कि है। पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि सरकार से जन सामान्य स्वास्थ्य के साथ व्यापारियों की ओर ध्यान देने की मांग की है। कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एहतियात जरूरी है। लेकिन व्यापारियों की परेशानी को समझने की जरूरत भी है। लगातार बाजार बंद रखना भी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा व्यापारी कभी भी सरकार का विरोध नहीं करना चाहते बल्कि वह सरकार का सहयोग कर राजस्व बढ़ाते हैं, पिछले 40 दिन से 90 फ़ीसदी प्रतिष्ठान बंद हैं। छोटे व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट व्याप्त है, रोज कमाने खाने वाले के साथ परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी रहती है। चौहान ने कहा व्यापारी यदि अपनी समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर आएंगे तो कांग्रेस हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी।