Share This News!
काशीपुर 7 जून 2021:व्यापारी हितों को लेकर अब कांग्रेस पार्टी खुलकर मैदान में उतर आई है। कोविड कर्फ्यू के दौरान लगातार दुकानें बंद रहने से गुस्साये व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला रहे हैं और कांग्रेस पार्टी व्यापारियों को अपना पूरा समर्थन देने में जुटी है। आज यहां महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने दो टूक कहा कि जायज मांगों के संबंध में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह व्यापारियों एवं व्यापार मंडल के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग देने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू ने आर्थिक रूप से व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। व्यापारी लगातार सरकार से कोविड नियमों के तहत सभी प्रकार की दुकानें खोलने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है। आश्चर्य जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आबादी के लिहाज से वृहद उत्तर प्रदेश में सरकार ने कोविड कर्फ्यू में जबर्दस्त ढील दी है और वहां जनजीवन सामान्य हो गया है, लेकिन संक्रमण का ग्राफ कम होने के बावजूद उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में बाजार नहीं खोले जा रहे हैं। वह भी तब जबकि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा हर फैसला लगभग उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लिया जा रहा है। संदीप सहगल ने कहा है कि व्यापरियों पर किसी तरह का जुल्म नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काशीपुर में भाजपा विधायक, मेयर व भाजपा का कोई भी जनप्रतिनिधि व्यापारियों के साथ खड़े होने को तैयार नहीं है।