Share This News!
केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों किसानों को बांधने का काम कर रही है -अरुण चौहान प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
काशीपुर मैं कांग्रेस का कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान के तहत महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता काशीपुर नवीन अनाज मंडी के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर वहां उपस्थित किसानों की राय लेकर कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि कांग्रेस इस अभियान के तहत कृषि कानून से किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में जनता को बता रही है
प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड अरुण चौहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों किसानों को बांधने का काम कर रही है केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाकर देश के किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कृषि कानून का किसान विरोध कर रहा है। केन्द्र सरकार की हिटलर साही के चलते किसान सड़कों पर है।
हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत किसानों से उनकी राय लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुशर्रफ हुसैन व कांग्रेस कार्यकर्ता मंसूर अली मंसूरी
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंसूर अली मंसूरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी कानून बनाए गए हैं यह किसानोंं के खिलाफ है और किसान इससे केवल प्रताड़ित होगा यह कानून किसी तरह से किसान हित में नहीं है इस कानून से किसानों का शोषण होगा कांग्रेस पार्टी की यह कोशिश है कि किसानों की आवाज महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाई जाए इस मौके पर रोशनी बेगम राशिद फारूखी रवि ढींगरा नितिन महेंद्र सिंह बेदी मुशर्रफ हुसैन मखतूर अली सुभाष पाल एडवोकेट मोहम्मद सलीम वसीम जीशान सिद्धार्थ शर्मा अफसर अली आदि लोग उपस्थित थे