Share This News!
काशीपुर 5 जून 2021 :शनिवार को ग्राम बैलजुड़ी में बीते दिनों आए तूफान पीड़ितों को तहसील परिसर में क्षेत्रीय पटवारी सरताज अली और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली सहायता राशि के चेक वितरण किया गया इस दौरान वहां प्रधान पति सरफराज चौधरी भी मौजूद रहे
प्रधान पति सरफराज चौधरी के प्रयासों के बाद तूफान पीड़ितों को मिला जल्द मुआवजा :ग्रामीण
बता दें कि बीते दिनों 1जून को रात्रि 3:30 बजे आए तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी थी जिसके चलते क्षेत्र भर में हुए नुकसान के साथ-साथ ग्राम बैलजुड़ी निवासी नवी हसन पुत्र मेहंदी हसन के घर छप्पर व दीवार गिरने से भारी नुकसान हुआ था जिसमें उसके दो बच्चे भी घायल हुए थे इसके अलावा स्थानीय निवासी अन्य चार लोगों को भी इस तूफान से क्षति हुई थी जिसके बाद प्रधान पति सरफराज चौधरी ने तत्काल पीड़ितों को मुआवजे के लिए प्रयास करते हुए क्षेत्रीय पटवारी सरताज अली को फोन पर तूफान से हुई क्षति के बारे में सूचित किया मौके पर पहुंचे प्रशासनिक
अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया जिसके चलते हैं आज चार दिनों बाद मुआवजे के रूप में पांचो पीड़ितों को अलग-अलग धनराशि का चेक वितरण किया गया जिसमें मुआवजा के रूप में नबी हसन पुत्र मेहंदी हसन और मुरादान पत्नी स्वर्गीय नबी हसन दोनों को अलग-अलग ₹7900 राशि का चेक दिया गया जबकि तीन अन्य को ज़ाकिर पुत्र छन्नू शाह साकिर पुत्र रहीम शाह मोहम्मद रफ़ीक़ पुत्र नफीस को 6100 रुपए की राशि का चेक
तहसील परिसर में क्षेत्रीय पटवारी सरताज अली और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम प्रधान पति सरफ़राज़ चौधरी की मौजूदगी में वितरण किया गया तो वही पीड़ितों को मुआवजे की राशि इतनी जल्दी दिलाने पर पूरे गांव में प्रधान पति सरफराज चौधरी के प्रयासों की जमकर सराहना हो रही है तो वही पीड़ितों को जल्द मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा जल्द सहायता राशि पीड़ितों को मिलने पर सरफराज चौधरी ने आभार जताते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया इस मौके पर रोहित चौधरी अरशद चौधरी जुल्फिकार मुखिया इकराम रज़ा उपप्रधान बैलजुड़ी हासम पधान आदि मौजूद रहे