Share This News!
काशीपुर 5 जून 2021 ।किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में पूर्व की भाँति आज भी आप पार्टी का पूरा समर्थन रहा। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के निर्देशन में पूरे जिले में आप कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों का जोरदार विरोध किया । श्री बाली ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह हठधर्मिता छोड़कर किसान विरोधी कानूनों को तत्काल समाप्त करें क्योंकि जिस देश का किसान दुखी होगा वह देश भी सुखी नहीं रह सकता रुद्रपुर खटीमा किच्छा गदरपुर एवं बाजपुर जसपुर सहित अन्य शहरों में आप कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए भाजपा नेताओं के घरों एवं कार्यालयों पर प्रदर्शन किया ।काशीपुर में प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा तथा नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की और तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की ।आप कार्यकर्ता भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर पहुंचे और वहां थाली पीट – पीट कर जोरदार प्रदर्शन किया । सभी के हाथों में किसान बिलों के विरोध में नारे लिखी तख्तियां थी ।उन्होंने केंद्र सरकार हाय हाय के नारे लगाए और किसान विरोधी कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ डाली।
आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा एवं नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि आप पार्टी शुरू से ही काले कृषि कानूनों के खिलाफ ,किसानों के समर्थन में खडी हैं । किसानों को 6 महीने से ज्यादा समय हो गया वो अभी भी धरने पर बैठने को मजबूर हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही ,जबकि इस दौरान किसानों ने अपने अनेक साथियों की शहादत का भयंकर दर्द भी इस आंदोलन में झेला है।उसके बाद भी केंद्र की गूंगी सरकार ,तानाशाही पर उतरी है। जन विरोधी केंद्र सरकार की नीतियां देश के अन्नदाता पर भारी पड रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है
आप नगर अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि देश के किसान लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर है जो कि बेहद शर्मनाक है ।देश का किसान अगर खेतों के बजाय सड़कों पर रहेगा तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता । किसान खेत में होगा तभी तो अन्न पैदा होगा इसलिए आप कार्यकर्ता भाजपा के विधायकों और मंत्रियों को नींद से जगाने के लिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए। आज के इस विरोध प्रदर्शन में आकाश मोहन दीक्षित आमिर हुसैन पार्टी की विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्ष ममता शर्मा रजनी पाल आसिम प्रभ शर्मा विनोद नेगी तरणवीर आयुष मेहरोत्रा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष आनंदपाल सहित अनेक आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।