Share This News!
जसपुर/ काशीपुर: 5 जून 2021- ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन लेने से लोग इन्कार कर रहें हैं. जिसके चलते कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए काशीपुर एसडीएम आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे ने पहल शुरू कर दी हैं। इसके तहत उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों से अपील की कि लोग वैक्सीन लगवाएं
बता दें कि एसडीएम काशीपुर आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे ने ग्राम सरवरखेड़ा और ग्राम बैलजुड़ी का दौरा कर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों से बात की। साथ ही उनके सेहत के बारे में जानकारी ली। वहीं उनका हौसला आफजाई किया। तो वही निर्देश देते हुए एसडीएम काशीपुर ने संबंधित कर्मियों को टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रचार प्रसार तेज करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ लें। इस दौरान लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। कहा कि, टीका लगवा कर अपने परिवार, गांव, राज्य और देश को कोरोना से बचाए। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क का उपयोग करने और दो गज की दूरी पालन करने की भी अपील की
वही स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी जसपुर डॉक्टर हितेश शर्मा ने बताया कि आज ग्राम सरवर खेड़ा में 40 लोगों को वैक्सीन लगनी तय थी पर यहां 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है वही ग्राम बैलजुड़ी में 40 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसके लिए उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता और उत्साह देखा जा रहा है
वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भय का माहौल था वह अब कुछ जगह धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है लेकिन अब भी कोरोना वैक्सीन को लेकर कई जगह भ्रांतियां फैली हुई है
टीकाकरण के दौरान ग्राम सरवन खेड़ा में जसपुर स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेश शर्मा सरताज अली लेखपाल योग माया मंडल स्वास्थ्य उप केंद्र सरवर खेड़ा ग्राम प्रधान मोहम्मद अजीम उर्फ अज्जू मोहम्मद सदीक मोहम्मद सलीम आदि ग्रामीण मौजूद रहे