Share This News!
काशीपुर। 2 जून 2021: शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे समेत अन्य मार्गो पर वाहनों के कारण इन दिनों आवारा पशु वाहनों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। बीती रात्रि भी कुंडेश्वरी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक पशु घायल हो गया। ऐसी धटनाओं पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके कारण शहर से गुजरने वाले भारी वाहनों की चपेट में आने से कई बार पशुओं की मौत भी हो चुकी है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री अमन बाली ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि बीती रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पशु घायल हो गया और वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना पर घटना स्थल पहुंच घायल पशु को प्राथमिक उपचार के बाद गोशाला पहुँचवा दिया। घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी। अमन बाली ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि तेज रफ्तार वाहन चालक सड़कों में घूम रहे पशुओं को टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर वाहन समेत भाग जाते है। स्थानीय नागरिकों द्वारा घायल पशुओं को पशु अस्पताल पहुंचाया जाता है, और कई बार पशु की मौत भी हो जाती है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अमन बाली ने प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे पशुओं को वाहन से टक्कर मार कर घायल करने वाले वाहन चालकों पर उचित कार्रवाई करने और सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला पहुँचाने की मांग की है।