Share This News!
काशीपुर 3 जून 2021- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं तमाम व्यापारियों द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन डाउन लगाए जाने से व्यापारियों में सरकार के प्रति आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा आज इसी के मद्देनजर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व आक्रोशित तमाम व्यापारियों ने नगर निगम गेट पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरी लहर में भी व्यापारियों ने सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन किया गया था लेकिन अब जब कोरोना संक्रमण के लक्षण कम हो गए हैं और दिल्ली सरकार व यूपी सरकार ने भी जनता एवं व्यापारियों को कुछ रियायत देते हुए अपने-अपने प्रदेशों से लॉक डाउन हल्का कर दिया है। तो उत्तराखंड सरकार क्यों नहीं जनता एवं व्यापारियों की परेशानियों को समझ रही हैं। महामंत्री अमन बाली ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व्यापारियों कि पीड़ा को समझ नहीं रही है।या समझने का प्रयास नहीं कर रही। लगातार उत्तराखंड में लॉक डाउन लगाने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हजारों लाखों व्यापारी वर्ग सरकार के निकम्मे फैसलों से भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने सरकार से मांग की है। कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व्यापारियों के हित के लिए शीघ्र लॉक डाउन में डिल दी जाये जिससे व्यापारी वर्ग कर्ज व भुखमरी से मुक्ति पा सके।इस मौके पर अश्वनी छाबड़ा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी महामंत्री अमन वाली, उपाध्यक्ष जतिन नरूला ,मुकेश पाहवा , नवीन कुमार चावला रोहित ,मनीष जैन , मोहम्मद नसीम, मौहम्मद शमीर जगमोहन सिंह बंटी,