Share This News!
जसपुर/काशीपुर-3 जून, 2021
जसपुर /काशीपुर: सरकार जहां एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो वही दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं. बता दे कि ग्रामीण इलाक़ों में अभी 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है लेकिन गांवों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है. अगर बात करें विकासखंड जसपुर एवं काशीपुर तहसील क्षेत्र ग्राम इस्लामनगर की तो
यहां से एक भी व्यक्ति कोबिड वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंचा, आशा फैसिलिटेटर,आशा बत्रा ने बताया कि आज हमने ग्राम इस्लामनगर में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के जागरूक कर टीकाकरण के लिए अनुरोध किया फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है बीएचडब्ल्यू स्वास्थ्य (उप केंद्र सरवर खेड़ा) माया मंडल ने बताया कि आज हम ग्राम इस्लाम नगर स्कूल में टीकाकरण के लिए आए थे यहां 20 डोज का टीकाकरण तय था लेकिन यहां पर एक भी व्यक्ति कोबिड वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचा।उन्होंने कहा कि टीका लगवाना तो दूर यहां एक भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं पहुंचा है