November 24, 2024
wp-1622648235613.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 02 जून,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जसपुर के उपरान्त एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर का निरीक्षण कर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने आरटीपीसीआर कक्ष का निरीक्षण करते हुये वहा वितरण की जा रही दवाई किट का गहनता से देख कर सम्बन्धित को कडे निर्देश दिये कि जांच कराने वाले सभी लोगों को किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने इस दौरान चिकित्सालय में बन रहे आॅक्सीजन प्लांट, आॅक्सीजन पाईप लाईन का भी निरीक्षण करते हुये सीएमओ को आॅक्सीजन प्लांट को शीघ्र गुणवत्ता, समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये

इसके साथ ही चिकित्सालय में 13 वैड का आईसीयू वार्ड प्रशासन व नैनी पेपर मिल के सीएसआर के तहत  बनाया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सम्बनिधत अधिकारी को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमण से पीडित मरीजो के तिमारदारों से बात करते हुये कहा कि क्या आपके मरीज को सही ईलाज मिल रहा है या नही परिजनो द्वारा बताया गया कि अस्पताल में बहुत अच्छा ईलाज मिल रहा है यहा पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सीएमएस को कडे निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाये व इस बात का विशेष ध्यान रखे कि सभी मरीज को दवाईयां अस्पताल से उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा कि सभी सीएचसी में सीएसआर के तहत आॅक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगें। जिसके सम्बन्ध में सभी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। उन्होने कहा कि सभी सीएचसी में आॅक्सीजन काॅन्सेन्टेªटर व आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होने सीएमएस को निर्देश दिये कि आशा व आंगनबाडी वर्करो पीपीई किट, सैनेटाईजर, मास्क, आॅक्सीमीटर आदि सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आशा वर्करो से कहा कि आप द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है इसी तरह आगे भी और कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोविड-19 से सम्बन्धित सभी गाईड लाइनो का अनुपालन अवश्य किया जाये।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती आकांक्षा वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, सीएमएस अमरजीत साहनी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 पीके सिन्हा, डा0 चम्पा पंत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page