Share This News!
काशीपुर 1 जून 2021 काशीपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व महापौर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने भाजपा कि तीरथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट में बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के कारण जनता पहले से ही
परेशान थी।अब प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार लॉकडाउन लगाकर मध्यमवर्गीय व्यापारियों को भुखमरी के कगार पर मजबूर कर रही है। कांग्रेस नेत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्णय पर तंज कसते हुए कहा कि बिना सोच-विचार के जिस प्रकार से सरकार निर्णय ले रही हैं यह निर्णय व्यापारी पर आमजन एवं गरीब परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं उन्होंने कहा कि लगातार लगाए जा रहे लॉक डाउन से अब जनता की उम्मीद सरकार से समाप्त होती जा रही है उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना कारोबार चलाने के लिए बैंकों से लोन मोटे कर्ज पर लिया है,यहां तक की अपने मकानों दुकानों पर मोटी मोटी रकम लेकर अपना कारोबार चलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे लेकिन कोरोनावायरस के चलते लगातार सरकार के नियमानुसार लॉकडाउन में अपने कारोबार को बंद कर सरकार के नियम के अनुसार चल रहे थे लेकिन अब जब कोरोना महामारी का प्रकोप उत्तराखंड में कम हो गया है व्यापारियों को लग रहा था कि 1 जून से सरकार व्यापारियों को कोविड-19 के नियमानुसार प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लेगी परंतु बिना सोच-विचार के सरकार ने सैकड़ों व्यापारी वर्ग के सामने भुखमरी का रास्ता खोल दिया है जोकि इस निर्णय को व्यापारी वर्ग समझ नहीं पा रहे हैं, मुक्ता सिंह ने व्यापारियों की परेशानियों को सरकार के समक्ष रखते हुए कहा कि लोगों पर कर्ज के बोझ इस कदर है कि अब सरकार के नियमों पर भी तमाम व्यापारी प्रश्नचिन्ह लगाने पर आगे आ सकते हैं, सरकार फल सब्जी परचून की दुकानों के अलावा भी हफ्ते में दो दिन अन्य व्यापारियों के लिए भी सुविधा उपलब्ध करा सकती है या लॉक डाउन में ढील दी सकती है।