Share This News!
काशीपुर के यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक से कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
काशीपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आदेश द्वारा केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए किसान कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पूरे प्रदेश के साथ काशीपुर में भी शुक्रवार से इस अभियान की शुरुआत मुरादाबाद रोड यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक से कर दी। बता दे कि काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक पर एकत्रित हुए यहां उन्होंने यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक, बसई, मजरा, इस्लामनगर व ग्राम गंगापुर क्षेत्र के किसानों से मिलकर, घर घर जाकर कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया ,काशीपुर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानूनों के खिलाफ अधिक से अधिक व्यक्तियों केे हस्ताक्षर करवाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत जनता से हस्ताक्षर करा कर प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रस्ताव पेश कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजेंगे
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध जो अध्यादेश पास किया है उसे सरकार तत्काल प्रभाव से वापस ले या किसानों की राय लेकर उसे संशोधित कर कर अध्यादेश बनाएं
तो वही उत्तराखंड प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अरुण चौहान ने कहा कि सरकार गारंटी दे कि मंडियों को समाप्त नहीं किया जाएगा- देश के 65 करोड़ किसान सरकार की ओर से बनाए गए इन कानूनों के खिलाफ देशभर में इसका विरोध कर रहा है कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि केंद्र सरकार इन काले कानून को रद्द करने के निर्देश दें या फिर केंद्र सरकार एक नया कानून लाकर यह सुनिश्चित करें कि मंडियों को समाप्त नहीं किया जाएगा ,देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली जारी रहेगी केंद्र सरकार गारंटी दे यदि कोई व्यक्ति समर्थन मूल्य के नीचे खरीदारी करता है तो सजा का प्रावधान होना चाहिए
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनसूर अली मंसूरी ने कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ बने कानूनों को वापिस ले सरकारों से किसानों से मशवरा करना चाहिए था बिना मशवरे के विधेयक लाने का कोई औचित्य नहीं -इस दौरान प्रदेश सचिव मुशर्रफ हुसैन,रोशनी बेगम महेंद्र बेदी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उधम सिंह नगर , सलीम अहमद, नौशाद सिद्दीकी मोहम्मद नबी, ताहिर चौधरी, सचिन, दीपक यादव, मोहम्मद जुबेर ,नितिन कौशिक , बेदराम ,अतर सिंह नबी जान शाह ,रिजवान चौधरी, हाफिज शाकिर हुसैन , जियाउल हसन, हरचरण सिंह आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद है