Share This News!
रामनगर 29 मई 2021: आम आदमी पार्टी के द्वारा विधानसभा में घर-घर, दुकान दुकान सैनिटाइजेशन का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल रावत जी ने पीरुमदारा कार्यालय से किया जिसमें कुछ दिन पहले सभी लोगों को फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि, किसी भी व्यक्ति को अपने घर पर या अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान या अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाना है तो वह निम्न फोन नं 800616 616, 800 6 176 161, 80 0618 6161 पर कॉल कर सकते हैं जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने कॉल की और बताया कि उनके क्षेत्र में अभी तक सरकार द्वारा किसी तरह का लाभ नहीं पहुंचा।
और उसी कॉल के अनुसार तीन टीमें बनाकर आजकल आम आदमी पार्टी ने पूरे रामनगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है मुख्य रूप से सैनिटाइजेशन करने वालों में ब्लाक महासचिव नितिन कंडारी, युवा विधानसभा उपाध्यक्ष सौरभ नेगी, अर्जुनपाल,जसवीर रावत, विजेंद्र रावत, भास्कर जोशी, नंदन रावत, विक्रम थापा, संदीप नेगी,नवीन नथानी, मोहन रावत, सोवन तड़ियाल,ललित पांडे और राजेंद्र जीना आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जो भी लोग आम आदमी पार्टी की टीम को फोन करके सैनिटाइजेशन के लिए बुलाएंगे टीम तुरंत वहां पहुंच जाएगी उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह दोनों पार्टी करोना महामारी में या तो अपने घरों में दुबके हैं या जनता को भ्रमित करने के लिए एक दूसरे की बुद्धि सुद्धि के लिए अपने पार्टी दफ्तरों में बैठकर यज्ञ कर रहे हैं। लेकिन जनता समझदार है इन दोनों के कारनामों का जवाब 2022 चुनावों में पक्ष व विपक्ष को बाहर खदेड़ कर ईमानदार पार्टी को चुनने का काम करेगी क्योंकि आज आम आदमी से लेकर मध्यम वर्ग का व्यक्ति भी करोना महामारी के साथ कमरतोड़ महंगाई से बहुत परेशान है गरीब आदमी सब्जी का छोंका पानी से लगाकर काम चला रहा है।