Share This News!
काशीपुर 28 मई 2021 काशीपुर:बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पुर्व कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वरिष्ठ पत्रकार काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी के द्वारा अखिल भारतीय संस्थान एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की वकालत की है। जिसके लिए उनकी इस पहल पर सहमत होते हुए मुक्ता सिंह ने भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र का विधायक कोरोना संकट काल मैं लोगों की परेशानियों का निराकरण करने में असमर्थ हो तो वह क्या काशीपुर क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी? लगातार क्षेत्र के विधायक रहते हुए क्या कभी उन्होंने क्षेत्र की विकराल समस्याओं के बारे में विधानसभा में आवाज उठाई। आज ना जाने कितनी सड़कें खंडहर में तब्दील हो चुकी है लक्ष्मीपुर माईनर पर बनी सड़कें आज गड्ढे में तब्दील हो चुकी है ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की परेशानियों से मुंह मोड़ रहे हैं याद रखना चाहिए कि जनता के वोट से ही यह चुने गए हैं। जनता की सेवा करने का मकसद होना चाहिए था लेकिन आज वे अपने कार्यों से जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि कोरोना संकट की दूसरी लहर में जनता ने स्वयं संघर्ष कर अपने जीवन की रक्षा की है एवं करती आ रही है तथा इसकी भविष्य में कोरोनावायरस कि तीसरी लहर पर सरकार के नुमाइंदे जनता कि समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य नहीं करते हैं। तो यह भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए जनता के प्रतिनिधि। होने के सम्मान से भी उतर जाएंगे