Share This News!
सल्ट (अल्मोड़ा) 27 मई 2021: समाज सेवी संस्था उत्तराखंड महासंघ के सलाहकार समिति के सदस्य दीपक बाली ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना पीड़ित लोगों तक उपचार संबंधी आवश्यक चीजें और खाद्य पदार्थ पहुंचाने का कार्य समाज सेवी संस्था उत्तराखंड महासंघ कर रही है
बता दे की बीते दिनों संस्था के सलाहकार समिति के सदस्य एवं समाजसेवी दीपक बाली ने उत्तराखंड महासंघ परामर्श समिति के सदस्यों के साथ आपातकालीन बैठक कर पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना पीड़ित लोगों तक उपचार संबंधी सामग्री भेजने का निर्णय लिया था । जिसके बाद उत्तराखंड महासंघ के सदस्यों के साथ कोविड-19 संजीवनी कार्यक्रम के तहत एक गाड़ी को तत्काल रवाना किया गया
संस्था पहाड़ी क्षेत्रों में सैनिटाइजर ,मास्क ,कोविड-किट ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरी सामान लोगों तक पहुंचा रही है संस्था पर्वतीय क्षेत्र में उन लोगों को भी चिन्हित कर रही है जिनके पास खाद्यान्न की समस्या है और उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। यह गाड़ी अल्मोड़ा की सल्ट विधान सभा क्षेत्र के ग्राम
माँनीयगंज ,गुलार,मितकोट ,झिमार,गड़कोट मल्ला ,गड़कोट तल्ला ,पेसिया व नेकना सहित आसपास के ग्रामों में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की मदद कर रही है संस्था के समन्वयक श्री तेजेश्वर ,कमल जोशी ,दीपक जोशी ,कृष्ण पाल सिंह चौहान वआयुष ने बताया कि यह संस्था पूरे प्रदेश में समाज सेवा के कार्यों को कर रही है