Share This News!
काशीपुर बरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफिक अहमद अंसारी ने क्षेत्रीय महापौर श्रीमती ऊषा चौधरी आरोप लगाया कि कोरोना संकट में नगर निगम के 40 वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव न करवा कर मात्र कुछ चुनी हुई, जगहों पर ही सैनिटाइजर नाम मात्र ही महापौर करबा रही है। उन्होंने ने पुरजोर तरीके से सरकार के प्रतिनिधियों से प्रश्न करते हुए कहा की जनता की विभिन्न टेक्सो कि कमाई धनराशि का पैसा आज कोरोना महामारी में कहा लगाया जा रहा है। जनता भी जवाब चाहती है कि संपूर्ण वार्डों में युद्ध स्तरीय सैनिटाइजर क्यों नहीं करवाया जा रहा है ? उन्होंने कहा की तमाम वार्ड ऐसे हैं जहां अभी तक सैनिटाइजर नहीं कराया गया है तथा उन वार्डों के पार्षद स्वयं अपने खर्चे से अपने वार्डों में सैनिटाइजर कर रहे हैं। जोकि आश्चर्य की बात है। शफिक अंसारी ने कहा सरकारी धन का भाजपा के प्रतिनिधि अपने हितेषीयो के लिए समर्पित कर रहे है उन्हे पता होना चाहिए कि आप 40 वार्डों की महापौर हैं आप न कि अपने चहितो की यह पैसा जनता का है ना कि आपका और जनता के धन का इस कोरोना संकट में सदुपयोग होना चाहिए तथा क्षेत्रीय विधायक पर तंज करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर से जनता जूझ रही थी, लेकिन क्षेत्र के विधायक सो रहे थे।अब दूसरी लहर में भी कुछ यही हाल हैं। विधायक जी आप सोते रहे जनता इस महामारी में स्वयं संघर्ष कर रही है और करती रहेगी जनता के धन को आप विधानसभा 2022 के चुनाव में लगाना तब जनता आपसे जवाब मांगेगी जरूर परंतु आप तो जवाब देंगे नही उत्तर जनता ही दे देगी कि आप कोरोना संकट में भी ,सो रहे थे,