November 24, 2024
IMG-20210109-WA0068.jpg
रिपोर्ट फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 24 मई 2021

काशीपुर – वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों, महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों व कमजोर वर्गों के लोगों को राज्य सरकार सुरक्षा और मदद पहुंचाने का कार्य करें l उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से माता-पिता को खोने के कारण जो बच्चे बेसहारा हो गए हैं, राज्य सरकार को चाहिए कि उनकी कम से कम 12वीं तक की शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी वह उठाएं l पीसीसी सचिव अलका पाल ने उत्तराखंड की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को तत्काल सुविधाएं देने की समीक्षा ब्लॉक व तहसील स्तर पर की जाए l अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों सहित आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी रोक लगाने और उनका मुकाबला के साथ-साथ मानव तस्करी को रोकना भी कोविड-19 में सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए l कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों को मानव तस्कर अपना निशाना बना सकते हैं l सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह प्रत्येक जिलों में मानव तस्करी विरोधी इकाइयों को कारगर ढंग से नियुक्त करें l जिससे अनआश्रित महिलाओं और अनाथ बच्चों के ऊपर से कोविड-19 में सहारा छिन जाने पर उनकी राजकीय मदद हो सके l राज्य सरकार की उपरोक्त कार्यों की अनदेखी राज्य में मानव तस्करी को बढ़ावा दे सकती है l इस पर तत्काल कार्य करने की आवश्यकता हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page