November 24, 2024
IMG-20210522-WA0051.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 22 मई 2021

काशीपुर ।आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने नगर निगम से मांग की है कि वह समय रहते जलभराव की समस्या का निदान करे ताकि आने वाले बरसात के मौसम में शहर के व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को जलभराव से होने वाली करोड़ों रुपए की क्षति से बचाया जा सके ।उन्होंने नगर निगम से यह भी मांग की है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते दुकानदार बर्बादी के कगार पर आ गए हैं इसलिए नगर निगम अपनी दुकानों के किराए दार दुकानदारों के किराए के साथ-साथ दूसरे दुकानदारों से लिया जाने वाला टैक्स माफ करे।
आप नेता श्री बाली ने कहा है कि पिछले लॉकडाउन से बर्बाद हुए दुकानदार अभी संभल भी नहीं पाए थे कि इस बार के करोना कर्फ्यू ने उनकी और कमर तोड़ दी है । दुकानदार नगर निगम सहित अन्य सरकारी टैक्स तथा दुकानों का किराया कहां से दे ?इनके खुद के सामने तो अपने घर परिवार के जीवन यापन का ही बहुत बडा संकट खडा हो गया है ।ऊपर से दो दिन की भारी बारिश हमे अभी से सावधान कर भविष्य के प्रति चेता गयी है। इस बारिश से हुए भंयकर जलभराव से दुकानदार अभी से भयभीत हैं, क्योंकि लंबे समय से वर्षा ऋतु में हर वर्ष काशीपुर शहर के दुकानदार जलभराव होने से दुकानों में घुसे पानी से करोड़ों रुपए के नुकसान की असहनीय पीड़ा झेलते आ रहे हैं ।आम जनता को भी घरों में गंदापानी भरने से काफी परेशानियां होती हैं और घरेलू सामान खराब होने की भारी क्षति उठानी पड़ती हैं ।भला जो नगर निगम व्यापारियों व जनता से हाऊस टैक्स व किराया वसूलती है उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह शहर की सबसे ज्वलंत जलभराव की समस्या का समाधान करें ।अभी बरसात आने में समय है लिहाजा नगर निगम समय रहते जलभराव न होने के पुख्ता कदम उठाएं और बाद में जलभराव हो तो कोई बहाने बाजी ना करें, या फिर पीड़ित दुकानदारों व जनता को जलभराव से हुई क्षति का मुआवजा दे ।

श्री बाली ने कहा कि मेयर साहिबा नगर निगम की मुखिया हैं ,और जनता द्वारा चुनी हुई जनप्रतिनिधि हैं ।ऐसे में जलभराव से होने वाली क्षति की भरपाई कराने हेतु वें जनता के प्रति पूरी तरह उत्तरदाई हैं ।श्री बाली ने आश्चर्य जताया कि एक बार चेयरमैन और दो-दो बार मेयर चुने जाने के बावजूद मेयर साहिबा पता नहीं क्यों शहर की जलभराव की प्रमुख समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं करा पाई ? सांसद से लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार और मेयर सहित काशीपुर में आज पांच-पांच इंजनों की सरकार है ।फिर भी लोग ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहे हैं । बीते नगर निगम चुनाव के दौरान प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने काशीपुर की मेयर सीट जिताने के लिए दिन रात एक कर दिया था । उन्होंने काशीपुर की जनता से अनेक लोकलुभावन वायदे भी किए थे ।अब भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया हो ,सरकार तो भाजपा की ही है । पूछता है काशीपुर कि मुख्यमंत्री और भाजपा की चुनावी लाज बचा कर भी आज काशीपुर की जनता क्यों ज्वलंत समस्याओं से जूझ रही है ? बंद पड़ी दुकानों तथा दुकानदारों के घरों का बिजली का बिल सहित तमाम सरकारी टैक्स माफ कराने के लिए मेयर साहिबा को अपनी सरकार मैं दस्तक देनी चाहिए ।अपनी पांच -पांच इंजनों की सरकार के होते हुए भी यदि वे अपने शहर की जनता की ज्वलंत समस्याओं का समाधान और दुखी व्यापारियों को राहत नहीं दिला सकती तो फिर परेशान व्यापारी और जनता क्या समझे ? इस बार जलभराव होने से व्यापारियों और आम जनता को कोई भी क्षति होती है तो उसके लिए नगर निगम और महापौर ही जिम्मेदार होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page