November 24, 2024
1621451389362228-2.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर: संकट के घने बादल के बीच भी उम्मीद की किरण होती है और यह सच होती भी नजर आ रही है। महामारी की वजह से आए स्वास्थ्य संकट के बीच ऐसे तमाम लोग हैं जो दया व सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं और बीमारों को खाने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दवा तक मुहैया करा रहे हैं। ऐसे में काशीपुर में कोरोना संक्रमण के चलते हैं लोगों की आपातकाल मदद कर रही  कोविड-19 इमरजेंसी टीम अपनी जान की परवाह न करते हुए रात दिन जनता की सेवा में लगी हुई है ।मानवता की मिसाल बनी कोविड-19 इमरजेंसी टीम बाँसफोडान चौकी के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों के लिए व शहर के अलग अलग मोहल्लों महेशपुरा मझरा नागनाथ मंदिर

कटोराताल अल्लीखाँ थाना साबिक में सब्जी वितरण कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। कोविड19 एमरजेंसी टीम के सदस्य जुबेर सिद्दीकी ने बताया कि हमारी टीम गरीब परिवारों को सब्जियों के पैकेट बनाकर पहुंचा रही है ताकि लोगों को खाने पीने की दिक्कत ना हो सके उन्होंने बताया कि कोविड-19 एमरजैंसी टीम कोरोना संक्रमण के चलते आगे भी लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य करती रहेगी किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या होने पर वह कोविड-19 टीम से संपर्क कर सकते हैं

 इस मौके पर अशरफ सिद्दीकी, जुबैर सिद्दीकी, मोनू सिद्दीकी, मोनिश आशी, शहजाद राॅय, नूर मोहम्मद, मौ. दानिश, नौशाद, अक्षय रस्तोगी, शहजाद राॅय, नूर मोहम्मद,मो. दानिश, अक्षय रस्तोगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page