Share This News!
जसपुर 19 मई 2021
जसपुर । आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कोरोना के चलते कई बंदीसे लगी है जिसके कारण लोगों के सामने कई तरह की समस्या आ रही है उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तीरथ सरकार प्रदेश के उन परिवारों की मदद करे जिन्होंने कोरोना महामारी में अपनों को खोया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिल्ली वालों के लिए मदद के रूप में चार आवश्यक ऐलान किए है जिनमें राशनकार्ड धारकों के साथ ही गैर राशनकार्ड वाले गरीब परिवारों को दस-दस किलो अनाज मुफ्त देने, कोरोना से हुई मौतों पर प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपये मुआवजा, ढाई हजार रुपये पेंशन तथा अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 25 वर्ष तक ढाई हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
इसके अलावा दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्रमिकों और आटो-रिक्शा चालकों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है ताकि कोरोना संकट के बीच उनका आर्थिक संकट दूर हो सके।
उन्होंने कहां कि कोरोना महामारी ने बड़ी संख्या में लोगों को सड़क पर ला दिया है, लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है साथ ही भविष्य को लेकर भी लोग आशंकित हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने सरकार से मांग की उत्तराखंड सरकार लोगों की सहायता के लिए तीरथ सरकार को तत्काल आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए।