Share This News!
काशीपुर 19 मई 2021
काशीपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी दीपक बाली ने प्रेस को जारी कर बयान में उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जाए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए अहम घोषणाएं की हैं, उससे सीख लेकर उत्तराखंड की तीरथ सरकार भी प्रदेश के उन परिवारों की मदद करे जिन्होंने कोरोना महामारी में अपनों को खोया है।
बाली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी के वक्त मुश्किलों का सामना कर रहे दिल्ली वासियों को राहत देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जिस संवेदनशीलता का परिचय केजरीवाल जी ने दिया है उससे बाकी राजनेताओं को सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी से देश के बाकी मुख्यमंत्रियों को यह सीख लेनी चाहिए कि संकट के वक्त सरकार को जनता के साथ किस तरह मजबूती से खड़ा रहना चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट के बीच दिल्ली वासियों को राहत देने के लिए चार बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें राशनकार्ड धारकों के साथ ही गैर राशनकार्ड वाले गरीब परिवारों को दस-दस किलो अनाज मुफ्त देने, कोरोना से हुई मौतों पर प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपये मुआवजा, ढाई हजार रुपये पेंशन तथा अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 25 वर्ष तक ढाई हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
इसके अलावा दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्रमिकों और आटो-रिक्शा चालकों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है ताकि कोरोना संकट के बीच उनका आर्थिक संकट दूर हो सके।
दीपक बाली ने कहा कि केजरीवाल जी द्वारा की गई ये घोषणाएं कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए मरहम की तरह हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने बड़ी संख्या में लोगों को सड़क पर ला दिया है, ऐसे में केजरीवाल सरकार ने लोगों का आर्थिक संकट दूर करने की दिशा में बहुत अहम कदम उठाया है। उन्हगोंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दी गई यह आर्थिक सरायता हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आई है।
बाली ने कहा कि उत्तराखंड में भी कोरोना महामारी ने कई परिवारों को असहाय बना दिया है। लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है साथ ही भविष्य को लेकर भी लोग आशंकित हैं। ऐसे में लोगों की सहायता के लिए तीरथ सरकार को तत्काल आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए।
आप उपाध्यक्ष बाली ने मांग की कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड सरकार भी कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दे। इसके अलावा जिन परिवारों में अकले कमाई करने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है उनके भरण-पोषण के लिए मुआवजे के साथ ही पेशन की भी व्यवस्था की जाए।
बाली ने यह भी मांग की है कि जो बच्चे इस महामारी के चलते अनाथ हो गए हैं, राज्य सरकार उनकी परवरिश और सुरक्षित भविष्य की गारंटी ले। इसके साथ ही प्रदेश के गरीव वर्ग के सभी परिवारों के लिए प्रतिमाह मुफ्त राशन की भी व्यवस्था की जाए।
बाली ने कहा कि दिल्ली में कोरोना प्रभावितों की भारी संख्या के बावजूद केजरीवाल सरकार जनता के हित में निर्णय ले सकती है तो उत्तराखंड सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती ?
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकटभरे वक्त में यदि भारतीय जनता पार्टी और तीरथ सरकार वास्तव में लोगों की मदद करना चाहती है तो प्रदेश के कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा तत्काल की जानी चाहिए।
दीपक बाली ने मांग की कि कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े दुकानदारों, कारोबारियों का काम चौपट हो गया है, लोगों की आमदनी ठप हो गई है, दिहाड़ी, मजदूरी करने वाले लोग सड़क पर आ गए हैं, ऐसे में सरकार इन सभी के लिए राहत पैकेज जारी करे। बाली ने मांग की कि सरकार कोरोना कर्फ्यू से प्रभावित प्रदेश के सभी परिवारों के बिजली के बिल माफ करे। इसके अलावा बाली ने यह मांग भी की कि कोरोना संकट का समाधान होने तक लोगों का हाउस टैक्स तथा अन्य ऋण भी माफ किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश के हर व्यक्ति की आमदनी बुरी तरह प्रभावित है लिहाजा सरकार चाहिए कि सभी लोगों की मदद के लिए हर जरूरी कदम उठाए।
दीपक बाली ने मांग की कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी श्रमिकों, आटो-रिक्शा चालकों तथा अन्य कामगारों के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल जारी करे। उन्होंने कहा कि संकट के वक्त यदि सरकार जनता की मदद के लिए आगे नहीं आती है तो यह जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा।