Share This News!
किच्छा 16 मई,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज नगर पालिका परिषद मैं बनाये गये 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के वैक्सीनेशन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थओं का जायेजा लिया तथा वहा पर तैनात चिकित्सक से किये जा रहे टीकाकरण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित चिकित्सक को वैक्सीनेशन सेन्टर पर गाईड लाइन के तहत आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने सम्बन्धित चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि लोगो को वैक्सीनेशन हेतु निर्धारित टाईम के बारे में पहले से बता दिया जाये ताकि लोगों को काई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर सामाजिक दूरी व मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहंुचे लोगों से उनका हाल चाल पूछा व उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने आज वैक्सीन लगवाई है वे लोग अपने आस पास के लोगों भी वैक्सीन लगाने के लिये पे्ररित करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होने ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वैक्सीन लगाने व कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, डा0 गोविन्द भल्लभ, एएनएम श्रीमती तारी देवी आदि उपस्थित थे।