November 24, 2024
IMG-20210510-WA0056.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 10 मई 2021

काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी दीपक बाली ने आज स्थानीय एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में बने कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जानने के साथ-साथ उनके उपचार से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया । रोगियों के तीमारदारों में संक्रमण न फैले इसलिए उन्हें पीपी कीट एवं मास्क भेट किए। उनके साथ डॉक्टर जतिन गर्ग एवं डॉ रजनीश शर्मा भी थे।

विदित हो श्री बाली ने नगर व क्षेत्र में कोरोना महामारी के विकराल रूप से तड़पती काशीपुर की जनता का उपचार कराने के उद्देश्य से स्थानीय एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में जिला व स्थानीय प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 5 मई को कोविड- अस्पताल चालू कराने मे सहयोग दिया था जिसमें 7 मई से रोगियों की भर्ती शुरू हो गई थी ।इसमें भर्ती कोरोना रोगी निरंतर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और कुछ स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद अपने घरों को भी चले गए हैं । आज कोरोना अस्पताल में 19 रोगी मौजूद थे और एक रोगी के आने की तैयारी चल रही थी ।श्री बाली ने आज मौके पर पहुंच कर खुद कोरोना मरीजों का हालचाल जाना और उनका तथा चिकित्सकों अन्य स्टाफ और अपने साथियों का हौसला बढ़ाया ।उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के उपचार में कोई किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है ।

जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सीएमओ जिला नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी तथा उप जिलाधिकारी काशीपुर गौरव सिंघल के नेतृत्व में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पी के सिंहा ,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी एवं उनके स्टाफ द्वारा रोगियों के उपचार में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है ।चिकित्सा से संबंधित उपचार सामग्री उपलब्ध कराने में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना का पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।इसके बावजूद अचानक कोई कमी रह जाती है तो उसे हम खुद पूरा करा देते हैं । गत दिवस जिले के कोविड- नोडलअधिकारी बंशीधर तिवारी ने इस कोविड- अस्पताल का निरीक्षण किया था और सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद पाया था ।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जिला अध्यक्ष मुकेश चावला काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक तथा जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना पूरे समय कोविड- अस्पताल में रहकर व्यवस्थाओं में मदद दे रहे हैं ।भर्ती रोगी पूर्णतःसंतुष्ट हैं ।श्रीबाली ने बताया कि उन्होंने रामनगर रोड स्थित आप पार्टी कार्यालय में भी प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक डॉक्टर नियुक्त कर दिया है ,और कोरोना पीडितो की शारीरिक शक्ति बढ़ाने हेतु उपचार किट व बूस्टर भी निशुल्क और टेलीफोन पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर कोरोना रोगियों को प्राइवेट चिकित्सालयों में भी भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है ।कोरोना रोगियों के हित में शीघ्र ही कई औरअति आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे ताकि पीड़ित जनता को निराशा नहीं बेहतर उपचार मिल सके। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए श्री बाली केवल 4 घंटे की नींद ले पा रहे हैं और लगातार 24 घंटे में से 20 घंटे दूरभाष पर जनता के संपर्क में बने रहते हैं और जिसकी जो भी समस्या होती है उसका तत्काल निदान कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page