November 24, 2024
IMG-20210215-WA0027.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 7 मई 2021

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह ने कोरोना महामारी के चलते काशीपुर क्षेत्र के तमाम समाजसेवी संगठन एवं तमाम हॉस्पिटलों के डॉक्टरों द्वारा कोविड कि दूसरी लहर में अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जिंदगी और मानवता को बचाने के लिए दिन, रात
करोना संक्रमण व्यक्तियों एवं मध्यम वर्गीयपरिवार के लोगों को आर्थिक रूप से अपनी ओर से हरसंभव मदद करने पर दिल की गहराई से आभार व्यक्त किया है। इन सभी कोरोना योद्धाओं को कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह सेल्यूट भी करती हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर शहर कौमी एकता का गुलदस्ता है और इस गुलदस्ते को कोई भी ताकत या वायरस मिटा नहीं सकता हम सभी को एकजुट होकर अपने शहर को साफ सुंदर एवं लोगों को कोरोना से बचाना है। उन्होंने कहा कि आज नगर के तमाम हॉस्पिटल में डॉक्टर लगातार कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की देखभाल में जी जान से जुटे हुए हैं। वह डॉक्टर जो भगवान के बाद सम्मान के लिए जाने जाते हैं आज उन डॉक्टरों की भी इस कोरोना महामारी में अग्निपरीक्षा है जिसमें वह अवश्य ही पास हो रहें हैं। श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि सम्मानित संगठन एवं समाजसेवी संस्थाएं लगातार लोगों की सेवा भाव से निस्वार्थ मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। जिनमें
शिवा खरबंदा,
ज़ियाउल रहमान,नूर,अक्षय रस्तोगी,मोनीश आशी,गगन कंबोज, राहुल कंबोज, आकाश, शादाब आलम, मोहम्मद मोनिश आशी ,जुबेर सिद्दीकी, शहजाद रॉय , और भी ना जाने कितने नाम जो अपनी परवाह किए बिना कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के इलाज के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं तथा उनके परिवार के लोगों की सेवा में लगे हैं।हर जरूरतमंद को अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन वेंटीलेटर की व्यवस्था करने के लिए रात दिन एक कर रहे हैं। मैं उन सभी हॉस्पिटलों के मालिकों को भी साधुवाद देती हूं कि जब सरकार विफल हो रही है। तो यह लोग रात दिन एक करके के मरीजों को बचा रहे हैं । श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मानव सेवा के लिए काशीपुर शहर से प्रदेश तक एकजुटता का संदेश इस कोरोना काल में देना होगा तथा हम सभी को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य ही करना होगा। और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलना है। यदि आवश्यक रूप से बाहर निकलना हैं तो चेहरे पर डबल मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। आप सुरक्षित रहे अपने परिवार के साथ रहे । हम होंगे कामयाब एक दिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page