November 24, 2024
IMG-20210505-WA0049.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 5 मई 2021

काशीपुर । कोरोना संक्रमण की दूसरी प्रचंड लहर में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप में नुकसान जनता का हो रहा है। सुविधाओं के अभाव में जनता दम तोड़ रही है। सत्ता को विपक्ष उसकी कमियां गिना रहा है। बस यही राजनीति हो रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी दीपक बाली ने सरकार पर उसकी कमियों पर घेरने के बजाएं दलगत भावना से ऊपर उठकर अपने शहर और क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए अपनी ओर से पहल की है। उन्होंने दिखा दिया कि राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण भाव ही सबसे बड़ा होता है और आज समाज सेवा के प्रति उस समर्पण भाव की जरूरत है ।उन्होंने कहा है कि उनके प्रति राजनीति बाद में है और नगर व क्षेत्र की जनता का हित सबसे पहले सर्वोपरि है। जनहित के इस पुनीत कार्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए ।इस काम में जो भी कोविड- अस्पताल चलाने मैं सहयोग करेगा उसका भी वे स्वागत करते हैं ।उन्होंने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है कि उन्होंने उन्हें सेवा का मौका दिया है।

लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में 25 बेड का कोविड वार्ड तो था। लेकिन डाक्टर और टैक्नीशियन न होने की वजह से यहां कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किये जाने में दिक्कतें आ रही थी। वही कोरोनासे पीड़ित मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा था निजी चिकित्सालयों में पीड़ित जनता अपना उपचार नहीं करा पा रही थी ऐसी विषम परिस्थितियों में आप नेता दीपक बाली ने शासन प्रशासन को कुछ दिन पूर्व इस 25 वार्ड के लिए अपनी ओर से स्वयं के खर्च पर डाक्टर और टैक्नीशियन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया था। जिसे शासन प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल गई और आज विधिवत इस वार्ड का शुभारंभ किया गया। दीपक बाली कहते हैं कि कोविड- अस्पताल को चलाने में जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी ,सीएमओ ,काशीपुर के उप जिलाधिकारी गौरव सिंघल ,एलजी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा आदि का सराहनीय सहयोग रहा है।

शुभारंभ अवसर पर उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में जनसहयोग से कोविड के 25 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया गया है जहाँ कोविड के मरीजों का उपचार किया जायेगा। उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने बताया कि इस वार्ड में डाक्टर और मेडिकल स्टाफ दीपक बाली के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये हैं। 25 में से तीन बेड वेंटिलेंटर के साथ तैयार होंगे।

आप नेता दीपक बाली ने शासन प्रशासन का धन्यवाद करते हुये कहा कि उन्होंने जो प्रस्ताव दिया था उसे स्वीकृति दे दी गई और अब इस वार्ड में मरीजों का निशुल्क इलाज होगा। दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता के हितों के लिए वह सदैव तैयार है।

राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डा पी के सिन्हा ने बताया कि फिलहाल मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था हो गई है। यदि आवश्यक होगा तो सीएमओ साहब से जरूरत पड़ने पर और मांग की जायेगी। उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है ।वहीं फाइनल इयर की नर्सिंग पाठ्यक्रम की छात्राओं का सहयोग लिया जा रहा है। डाक्टर व मेडिकल स्टाफ दीपक बाली की ओर से उपलब्ध कराया गया है।

आप नेता वह समाजसेवी दीपक बाली की ओर से कोविड वार्ड के लिए दो फिजीशियन डा जतिन गर्ग व डा सौरभ मयंक, दो इमरजेंसी चिकित्सक डा अब्दुल रब व एक अन्य तथा एनीस्थिसिया डा अरूण कुमार जैन, दो वेंटिलेंटर टैक्नीशियन, व डा अब्दुल मुजीब प्रशासक के रूप में रहेंगे। एक एंबुलेंस भी दीपक बाली की ओर से उपलब्ध करा दी गई है। वहीं संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला कोआर्डिनेटर तथा मयंक शर्मा के साथ मनोज कौशिक भी देखरेख में रहेंगे। दीपक बाली ने कहा है कि वैसे तो वह प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि कोविड-19 संकट खत्म हो और लोग इस संकट से मुक्ति पा जाएं लेकिन फिर भी जब तक यह कोविड-19 अस्पताल चलेगा जरूरत पड़ने पर वह हर संभव सहयोग देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page