Share This News!
काशीपुर 30 अप्रैल 2021
काशीपुर: महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर संदीप सहगल ने प्रेस को जारी कर बयान में स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न उठाते हुए भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भाजपा सरकार से पिछले 1 साल में कोरोना आपदा से निपटने की कोई तैयारी नहीं की बल्कि मुख्यमंत्री बदलने में भाजपा व्यस्त रही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जो कि डबल इंजन की सरकार में खुद इंजन बता कर 4 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे जिनके पास खुद स्वास्थ्य विभाग जैसा बड़ा मंत्रालय मौजूद रहा पूरे प्रदेश सहित काशीपुर विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं खस्ताहाल हैं सरकारी अस्पताल में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं न पर्याप्त ऑक्सीजन है न ही पर्याप्त वेंटिलेटर आप खुद कल्पना कर सकते हैं जो पूर्व सीएम 4 सालों में दवाई रखने के लिए सरकारी अस्पताल में एक फ्रिज मुहैया नहीं करवा पाए तो भाजपा से इस महामारी के समय प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है कोरोना महामारी में राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल कर रह गई चारों तरफ इस समय प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है