Share This News!
रूद्रपुर 27 अपै्रल,2021-
प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के मामले मैं बड़ी राहत दी हैं उन्हें प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 30 जून तक छूट रहेगी। उक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी शिवानी पाण्डे ने दी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने पेंशनरों को बीते वर्ष भी प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि में छूट दी थी। यह छूट फरवरी में समाप्त हो गई थी। इस अवधि में कई पेंशनरों ने पेंशन स्वीकृति के लिए जिला कोषागार व उपकोषागार जाकर अपने दस्तावेज जमा भी कराए। अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए शासन ने पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की छूट की अवधि 30 जून तक कर दी है। इस सम्बन्ध में सचिव वित्त अमित नेगी द्वारा निदेशक कोषागार, पेंशन व हकदारी को पत्र भेजकर छूट की सीमा बढाने के निर्देश जारी कर दिए गए है।