Share This News!
रामनगर आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल रावत जी ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता साथियों के साथ रामनगर में घर-घर मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस बारे में उन्होंने क्षेत्र के दानदाताओं से जो गरीबों की सेवा करना चाहते, उन से अपील की है कि वह सैनिटाइजर, मास्क, राशन अगर कोई दान देना चाहता है तो वह आम आदमी पार्टी कार्यालय पैठ पड़ाव में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कल से आम आदमी पार्टी के सभी साथी पूरे रामनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर के मास्क को वितरण करेंगे। उन्होंने इस में 15 टीमों का गठन किया है।
मालधन क्षेत्र में अनु शर्मा और रणवीर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्र – पीरुमदारा क्षेत्र में नितिन कंडारी, सौरभ रावत, गौरव रावत व उनके साथी । कानिया क्षेत्र में सोवन तड़ियाल, ललित मोहन पांडे आनंद राम, मदन राम जी को जिम्मेदारी दी गई है।
जबकि शहर क्षेत्र में संगठन मंत्री भास्कर जोशी मीडिया प्रभारी अर्जुन पाल, नवीन नैथानी, चंदन सिंह नेगी मनोज भट्ट, जुल्फिकार अली, साकिर, मोहसिन खान, हुसैन तारा, मंजू नैथानी,सुनीता रावत रेनू रावत,सुनीता सागर ।
सुंदरखाल क्षेत्र में जगदीश प्रसाद दिनेश चंद्र चंपा देवी को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि इस महामारी में हमें उन लोगों के साथ खड़ा रहना चाहिए कोविड-19 मे जिन लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होगी तो वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने एक हेल्पलाइन आज से जारी की तथा कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में केजरीवाल सरकार श्रमिकों को ₹5000 पर महीना देने का काम कर रही है, उत्तराखंड सरकार को भी एक गरीब व्यक्ति को ₹5000 महीना देना चाहिए जिससे वो लोग अपनी आजीविका चला सकें। सरकार को उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है गरीब आदमी तो क्या किसी भी आम आदमी के लिए भी स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक से नहीं है, उन्होंने मांग की है कि सरकार आईसीयू बेड संख्या को ऑनलाइन जनता को बताने का काम करें । साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में बीपीएल परिवार को कोविड-19 मुफ्त इलाज मिले, पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल बैन से कोविड के टेस्ट कराए जाएं।